हरे रंग के निशान के साथ शुरुआत हुई शेयर बाजार की, सेंसेक्स में 183 अंक की तेजी
Advertisement

हरे रंग के निशान के साथ शुरुआत हुई शेयर बाजार की, सेंसेक्स में 183 अंक की तेजी

 निफ्टी भी 55 अंक की मामूली तेजी के साथ 9,489 पर कारोबार कर रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छे कारोबार के बीच आज शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुले हैं. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183 अंक की बढ़त के साथ 30,793 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 55 अंक की मामूली तेजी के साथ 9,489 पर कारोबार कर रहा है.

  1. सेंसेक्स में आज हल्की तेजी
  2. निफ्टी में बेहद कम उछाल
  3. सेंसेक्स 30,000 के उपर

सोने के दामों में कल बाजार खुलते ही अच्छी तेजी दर्ज की गई थी. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 137.00   रुपये की तेजी के साथ 47110.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 47,049.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. MCX पर चांदी 629.00 रुपये की तेजी के साथ 48886.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

ये भी पढ़ें- COVID19: पहली बार भारत और WHO आमने-सामने, इस सुझाव को सिरे से नकारा हमारे वैज्ञानिकों ने

दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे सराफा बाजार
दिल्ली में सोने और चांदी के सबसे बड़े थोक मार्केट में कारोबार 1 जून से शुरू होगा. ज्वैलर्स के संगठन दी बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है. 31 मई तक सभी दुकानों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिनके आधार पर यहां ऑड एंड इवेन व्यवस्था के तहत दुकानें खुलेंगी. ये बाजार काफी कनजेस्टेड है. इसके चलते यहां दुकानदारों ने ये फैसला लिया है.

Trending news