भीषण गर्मी के बीच खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंक की तेजी
Advertisement

भीषण गर्मी के बीच खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 400 अंक की तेजी

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की तेजी हुई. एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स ने शुरुआती सत्र में 31,086.70 के उच्च स्तर को छुआ, जिसके बाद सूचकांक 373.67 अंक या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 31,046.26 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 108.70 अंक या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 9,147.95 पर पहुंच गया.

  1. भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को खुले बाजार
  2. सेंसेक्स 30,000 से उपर कर रहा कारोबार
  3. निफ्टी में भी हल्की बढ़त

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी आईटीसी में हुई. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में भी बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प और इंफोसिस में बिकवाली देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Red Alert: अपने चरम पर होगा आज तापमान, गलती से भी बाहर निकलने की न सोचें

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार के पिछले सत्र में 260.31 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 30,672.59 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 67 अंक या 0.74 प्रतिशत गिरकर 9,039.25 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में 1,353.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बाजार सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बंद थे. 

Trending news