Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार में ग‍िरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्‍स 220 अंक कमजोर
Advertisement
trendingNow11377898

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार में ग‍िरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्‍स 220 अंक कमजोर

Share Market Update: कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स लाल न‍िशान पर जबक‍ि 50 शेयरों पर एनएसई न‍िफ्टी हरे न‍िशान पर खुला. सोमवार को सेंसेक्‍स ने 23 अंक टूटकर 57,403.92 अंक से कारोबार की शुरुआत की.

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार में ग‍िरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्‍स 220 अंक कमजोर

Share Market Today: ग्लोबल मार्केट में ग‍िरावट के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार मामूली ग‍िरावट के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स लाल न‍िशान पर जबक‍ि 50 शेयरों पर एनएसई न‍िफ्टी हरे न‍िशान पर खुला. सोमवार को सेंसेक्‍स ने 23 अंक टूटकर 57,403.92 अंक से कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी ने 8 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. हालांक‍ि बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही दोनों प्रमुख सूचकांक में ग‍िरावट देखी गई.

एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी
सुबह करीब 9.25 बजे दोनों ही सूचकांक में ग‍िरावट देखने को म‍िली. इस दौरान सेंसेक्‍स 200 अंक तक टूट गया और न‍िफ्टी करीब 22 अंक नीचे देखा गया. इस दौरान 30 में से 10 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा दो प्रत‍िशत की तेजी एनटीपीसी के शेयर में देखी गई. वहीं, टाइटन कंपनी का शेयर 1 प्रत‍िशत ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. इसी तरह न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, NTPC, COAL INDIA, APOLLO HOSP और EICHER MOTORS रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में HINDALCO, M&M, KOTAK BANK, TITAN और INDUSIND BANK के शेयर रहे.

SGX निफ्टी में 200 प्‍वाइंट से ज्यादा ग‍िरावट
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को ग‍िरावट देखी गई. SGX निफ्टी 200 प्‍वाइंट से ज्यादा ग‍िरकर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को डेढ़ प्रत‍िशत से ज्‍यादा की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुए. डाओ जोंस 500 अंक टूटकर 29 हजार के नीचे पहुंच गया. प‍िछले महीने में सेंसेक्स में 2111 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सितंबर में एफपीआई ने शेयर मार्केट से 7624 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.

इससे पहले मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में कई द‍िन से जारी ग‍िरावट थम गई. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ. उम्मीद के अनुसार आरबीआई ने ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,016.96 अंक उछलकर 57,426.92 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 276.25 अंक की मजबूती के साथ 17,094.35 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news