गेहूं में उछाल, मांग के अभाव में बासमती चावल कमजोर
Advertisement

गेहूं में उछाल, मांग के अभाव में बासमती चावल कमजोर

उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आटा मिलो द्वारा उठाव के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक अनाज बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। सीमित स्टाक के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से मक्का की कीमतों में तेजी आई। वहीं पर्याप्त स्टाक के बीच लिवाली समर्थन के अभाव में चावल बासमती की कीमतों में गिरावट आई।

गेहूं में उछाल, मांग के अभाव में बासमती चावल कमजोर

नई दिल्ली : उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आटा मिलो द्वारा उठाव के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली थोक अनाज बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। सीमित स्टाक के बीच औद्योगिक मांग बढ़ने से मक्का की कीमतों में तेजी आई। वहीं पर्याप्त स्टाक के बीच लिवाली समर्थन के अभाव में चावल बासमती की कीमतों में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आटा मिलो की मांग बढ़ने से थोक बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी आाई। इस बीच सरकार ने 2015-16 विपणन वर्ष में गेहूं खरीद दो करोड़ 80 लाख टन का आंकड़ा पार कर लिया है। एफ सी आई ने इस मौसम के लिए तीन करोड़ टन खरीद का लक्ष्य रखा था। सत्र की शुरुआत अप्रैल से शुरू हुई है।

गेहूं दड़ा फ्लोर मिल के भाव 20 रुपये की तेजी के साथ 1560:1565 रुपये क्विंटल और आटा चक्की डिलीवरी के भाव 1550:1555 रुपये से बढ़कर 1570:1575 रुपये प्रति 90 किलो बंद हुए। मैदा के भाव 10 रुपये की तेजी के साथ 900:910 रुपये प्रति 50 किलो बंद हुए। मोटे अनाजों में मक्का के भाव औद्योगिक मांग बढ़ने से 1225 :1230 रुपये से बढ़कर 1295:1300 रुपये क्विंटल बंद हुए। वहीं लिवाली समर्थन के अभाव में चावल बासमती सामान्य और पूसा-1121 किस्म के भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 5500 :5700 रुपये और 4400:5600 रुपये क्विंटल बंद हुए।

 

Trending news