सुजुकी का 2020 तक भारत में सालाना 10 लाख दोपहिया वाहन बिक्री का लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1286082

सुजुकी का 2020 तक भारत में सालाना 10 लाख दोपहिया वाहन बिक्री का लक्ष्य

जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन (एसएमसी) अपनी मध्यावधिक प्रबंधन योजना के तहत प्रमुख बाजार, भारत में 10 लाख दोपहिया वाहन सालाना बेचने पर विचार कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को सुजुकी एक्सेस 125 का नया माडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 53,887 रुपए है। कंपनी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महंगे स्कूटर और मोटरसाइकिलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

सुजुकी का 2020 तक भारत में सालाना 10 लाख दोपहिया वाहन बिक्री का लक्ष्य

नई दिल्ली: जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन (एसएमसी) अपनी मध्यावधिक प्रबंधन योजना के तहत प्रमुख बाजार, भारत में 10 लाख दोपहिया वाहन सालाना बेचने पर विचार कर रही है। कंपनी ने मंगलवार को सुजुकी एक्सेस 125 का नया माडल पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 53,887 रुपए है। कंपनी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महंगे स्कूटर और मोटरसाइकिलों पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

एसएमसी की अनुषंगी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक मासायोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारत सुजुकी के दोपहिया वाहन कारोबार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। हम 2020 तक सालाना 10 लाख इकाई की बिक्री पर विचार कर रहे हैं।’ मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में 3.2 लाख इकाई बेचने का लक्ष्य रखा है जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान बेची गई 3.45 लाख इकाई से 7.24 प्रतिशत कम है।

 

Trending news