ऑटो लोन ले रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान, होगा मोटा मुनाफा
Advertisement

ऑटो लोन ले रहे हैं तो रखें इस बात का ध्यान, होगा मोटा मुनाफा

लंबे समय (5 से 7 साल तक) के लोन की बजाए 3 से 5 साल तक के लोन पर विचार किया जाना चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: हर इंसान की जिंदगी में अपना घर और गाड़ी काफी महत्वपूर्ण होता है. कुछ लोग घर खरीदने के बाद कार खरीदते हैं तो कुछ किराए पर रहते हुए भी. लेकिन यहां इन दोनों तरह के लोन की प्रकृति में अंतर है. होम लोन अगर आप लंबे समय के लिए लेते हैं तो यह आपके लिए सुविधाजनक है, क्योंकि घर कीमत आगे चलकर बढ़ती ही जाती है. लेकिन गाड़ी खरीदने के लिए जो आप ऑटो लोन लेते हैं, इसमें खास ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके कार की कीमत घटती चली जाती है. 
 
जानकारों का मानना है कि ऐसे में लंबे समय (5 से 7 साल तक) के लोन की बजाए 3 से 5 साल तक के लोन पर विचार किया जाना चाहिए. हां, आपकी ईएमआई थोड़ी ज्यादा जरूर हो जाती है, लेकिन आपको ब्याज के रूप में देय राशि में थोड़ी राहत मिल जाती है.
 
ऑटो लोन लेने के समय न सिर्फ ब्याज दर पर ध्यान दें बल्कि इसके पीछे छिपे अन्य लागत यानी प्रोसेसिंग फीस पर भी नजर डालें. इसके बाद ही तुलनात्मक कैलकुलेशन के हिसाब से अपना बैंक या वित्तीय संस्थान चुनें. 
 
आम तौर पर त्योहारी सीजन में बैंक कई तरह के ऑफर भी पेश करते हैं. मसलन किसी निश्चित तारीख तक वो प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते या राशि में कमी कर देते हैं. लाइवमिंट के अध्ययन जिसमें 10 बैंकों के ऑटो लोन पर वर्तमान दरों पर गौर किया गया है, इस पर एक नजर डालते हैं. 
 
प्रति एक लाख रुपए पर पांच साल के लिए ऑटो लोन पर एक नजर
 
बैंक ब्याज दर (%) ईएमआई (रुपए में) प्रोसेसिंग फीस रुपए में (टैक्स को छोड़कर)
भारतीय स्टेट बैंक 9.20-9.70 2086-2110 1,000-1500
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.75-10.50 2064-2149 30 सिंतबर तक छूट, 6 लाख तक के लोन पर 1000
केनरा बैंक 8.90-9.55 2071-2103 लोन का 0.25 प्रतिशत, न्यूनतम 1000, अधिकतम 5000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.05 2078 लोन का 0.50 प्रतिशत, अधिकतम 15000 रुपये
यूको बैंक 8.95 2073 30 सितंबर तक कोई फीस नहीं
ऐक्सिस बैंक 9.25-11.50 2088-2199 3500-5500 रुपए
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 8.50-9.00 2052-2076 लोन का 0.50 प्रतिशत, न्यूनतम 500, अधिकतम 7000
फेडरल बैंक 9.20 2086 1500-2500
आईडीबीआई बैंक 8.90-9.50 2071-2100 1000 रुपए

लोन देने का अपना-अपना तरीका
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान का ऑटो लोन देने के अपने मानदंड हैं. कुछ बैंक, कार या बाइक के एक्स शोरूम की पूरी राशि पर लोन देते हैं तो कुछ बैंक 80 प्रतिशत राशि पर लोन जारी करते हैं. जानकारों का कहना है कि किसी भी ग्राहक को अधिक से अधिक डाउनपेमेंट करने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आप पर लोन के बदले चुकाए जाने वाले ब्याज का ज्यादा भार नहीं पड़ता. कुछ बैंक 3 से 5 साल के लिए ऑटो लोने देते हैं तो कुछ 5 से 7 साल तक के लिए भी लोन जारी करते हैं.

  1. ऑटो लोन लेने के समय प्रोसेसिंग फीस की गणना विशेष रूप से करें.

Trending news