Share Ki Kahaani: 10 साल में करवा दी करोड़ों की कमाई! 3 रुपये के शेयर में धमाकेदार तेजी
Advertisement
trendingNow11831657

Share Ki Kahaani: 10 साल में करवा दी करोड़ों की कमाई! 3 रुपये के शेयर में धमाकेदार तेजी

Multibagger Stock: 'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Tanla Platforms है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को महज 10 साल में ही धमाकेदार रिटर्न दिया है. एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर के दाम 3 रुपये से भी कम थे.

Share Ki Kahaani: 10 साल में करवा दी करोड़ों की कमाई! 3 रुपये के शेयर में धमाकेदार तेजी

Share Price: शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक है, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट में शेयर भाव में काफी ज्यादा तेजी भी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही इन स्टॉक में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें अभी भी तेजी बनी हुई है. ऐसे ही एक शेयर के बारे में आज हम बात करने वाले हैं. इसके शेयर में पिछले कई महीनों से तेजी देखने को मिली है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है शेयर
'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Tanla Platforms है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को महज 10 साल में ही धमाकेदार रिटर्न दिया है. एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर के दाम 3 रुपये से भी कम थे. हालांकि अब इस कंपनी के शेयर के दाम 1100  रुपये के पार हो चुके हैं.

शेयर में तेजी
2 अगस्त 2013 को एनएसई पर Tanla Platforms के शेयर का क्लोजिंग भाव 2.75 रुपये था. हालांकि अब इस शेयर की कीमत 1000 रुपये के भी पार हो चुकी है. ऐसे में 10 साल के भीतर ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई करवाई है. साल 2020 में शेयर ने 100 रुपये का भाव पार किया और 2020 में ही शेयर ने 600 रुपये का भाव भी छूआ. वहीं अब 18 अगस्त 2023 को शेयर ने एनएसई पर 1101 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है. 

निवेशक हुए मालामाल
इस कंपनी के शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 1317.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो 493 रुपये है. ऐसे में अगर किसी शख्स ने सा 2013 में इस शेयर को 3 रुपये के भाव में खरीदकर 3 लाख रुपये रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उस निवेशक के पास 1 लाख शेयर होते. वहीं अब 1100 रुपये के भाव पर उन एक लाख शेयर की कीमत 11 करोड़ रुपये हो चुकी होती.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news