जिन लोगों के पास अपनी कार नहीं थी, वो भी अब सेकंड हैंड (Second Hand car) गाड़ी खरीदने लगे हैं. लेकिन इस बीच कंपनियां भी ग्राहकों के ऐसे ऑफर निकाल रही हैं, जिससे वो नई गाड़ी कम कीमत पर खरीद सकें.
Trending Photos
नई दिल्लीः कोरोनाकाल (Corona) में एक बार फिर से लोगों के बीच अपने वाहनों से आना-जाना काफी बढ़ गया है. जिन लोगों के पास अपनी कार नहीं थी, वो भी अब सेकंड हैंड (Second Hand car) गाड़ी खरीदने लगे हैं. लेकिन इस बीच कंपनियां भी ग्राहकों के लिए ऐसे ऑफर निकाल रही हैं, जिससे वो नई गाड़ी कम कीमत पर खरीद सकें.
बजट में आएगी ये कार
इस कड़ी में अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी शामिल हो गई है. कंपनी अपनी सबसे सुरक्षित कार Tata Altroz पर इस महीने सस्ती ईएमआई का ऑफर दे रही है. टाटा मोटर्स की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में आप Tata Altroz को 5,555 रुपये की सस्ती ईएमआई पर घर ले जा सकते हैं. Tata Altroz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है.
ये हैं इस गाड़ी की Technical स्पेसिफिकेशन
कार पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. इसके डीजल ट्रिम में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है. इस गाड़ी का 1497 सीसी का चार सिलेंडर वाला इंजन 4000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 200 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.
वहीं इसके पेट्रोल ट्रिम में पावर के लिए 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है. इसका 1199 सीसी का तीन सिलिंडर वाला इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS की मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.
Tata Altroz की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1523 मिलीमीटर है. वहीं, व्हीलबेस 2501 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ डुअल पाथ इंडिपेंडेंट MacPherson Strut सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है.
फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है. गाड़ी में कंपनी ने 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस गाड़ी में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ेः मदर डेयरी बूथों पर अब दूध के साथ मिलेंगी ये चीजें, 5 साल में 25 हजार करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य
ये भी देखेंः