68 साल बाद TATA की हुई एयर इंड‍िया, हर फ्लाइट में चलेगा रतन टाटा का रिकॉर्डेड मैसेज
Advertisement
trendingNow11081713

68 साल बाद TATA की हुई एयर इंड‍िया, हर फ्लाइट में चलेगा रतन टाटा का रिकॉर्डेड मैसेज

Air India Handover : टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. टाटा ग्रुप को ऑफ‍िश‍ियल रूप से एयर इंडिया को सौंपने के बीच एन चंद्रशेखरन ने पीएम से मुलाकात की है.

68 साल बाद TATA की हुई एयर इंड‍िया, हर फ्लाइट में चलेगा रतन टाटा का रिकॉर्डेड मैसेज

नई दिल्ली : Air India Handover : टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. टाटा ग्रुप को ऑफ‍िश‍ियल रूप से एयर इंडिया को सौंपने के बीच एन चंद्रशेखरन ने पीएम से मुलाकात की है. बता दें 8 अक्टूबर, 2021 को टाटा समूह द्वारा बोली जीतने के बाद एयर इंडिया टाटा ग्रुप की हो गई थी. लेकिन आज आधिकारिक हैंडओवर से पहले ग्रुप के चेयरमैन ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.

  1. 18 हजार करोड़ में टाटा ने जीती थी बोली
  2. 68 साल बाद एयर इंडिया को वापस ले लिया
  3. हर उड़ान में चलेगा रतन टाटा का रिकॉर्डेड संदेश

18 हजार करोड़ में जीती थी बोली

68 साल बाद फिर से एयर इंडिया की कमान टाटा समूह को सौंप दी गई है. टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली जीती और 68 साल बाद एयर इंडिया को वापस ले लिया. नीलामी प्रक्रिया अक्‍टूबर 2021 में हुई थी और एयर इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा बोली लगाकर टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने इसे अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : इस व‍ित्‍त मंत्री ने म‍िनटों में पेश क‍िया था Budget, जानें अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण

भारत सरकार का उद्यम नहीं रही एयर इंड‍िया

टैलेस प्राइवेट लिमिटेड टाटा ग्रुप की ही कंपनी है. एयर इंडिया अब भारत सरकार का उद्यम नहीं रह गई है और एक निजी संस्था बन गई है. एयर इंडिया की ओर से टाटा संस की विमानन सहायक कंपनी टैलेस को बैलेंस शीट सौंपने के बाद यह बैठक हुई है, जो एयर इंडिया, एयर एक्सप्रेस और एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा का प्रबंधन करेगी.

बैलेंस शीट की भी समीक्षा की

टाटा समूह के अधिकारियों ने बैलेंस शीट की समीक्षा की और किसी भी सुधार के लिए समय सीमा तय की गई है. उसके बाद भारत सरकार एयर इंडिया, एयर एक्सप्रेस और इसकी ग्राउंड हैंडलिंग सेवा टाटा समूह को सौंप देगी और इसके साथ 100 प्रतिशत सरकारी पीएसयू का एयर इंडिया में विनिवेश पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : कभी शाम को पेश होता था आम बजट, क‍िस व‍ित्‍त मंत्री ने बदली अंग्रेजों के जमाने की परंपरा

चार उड़ानों में बेहतर फूड सर्व‍िस की घोषणा

टाटा समूह ने पहले ही 27 जनवरी से एयर इंडिया की चार उड़ानों में बेहतर फूड सर्व‍िस की घोषणा की है. साथ ही, टाटा ग्रुप मैनेजमेंट द्वारा केबिन क्रू की अच्छे से तैयारी का सुझाव पहले ही दिया जा चुका है, क्योंकि उनका कहना है कि चालक दल के सदस्य एयरलाइंस के ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा उड़ान घोषणाओं में यात्रियों को अतिथि के रूप में संबोधित किया जाएगा और रतन टाटा का एक रिकॉर्डेड संदेश प्रत्येक उड़ान में चलाया जाएगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news