मुंबई में TATA Power के 7 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. वोल्टास (Voltas) को उम्मीद है कि इस ऑफर की वजह उसकी बिक्री में 8 फीसदी तक इजाफा होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: टाटा पावर (TATA Power) और वोल्टास (Volts) ने आपस में एक करार किया है. इस करार के तहत Voltas एसी खरीदने पर ग्राहकों को 50 फीसदी तक छूट मिलेगी. ग्राहक 1, 1.5 और 2 टन का एसी खरीदने पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत हर रेसिडेंशियल ग्राहक 1 एसी खरीद सकता है और कमर्शियल ग्राहक 2 एसी खरीद सकता है. फिलहाल, इसे मुंबई में शुरू किया गया है. बहुत जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी इस ऑफर का लाभ ग्राहक उठा पाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में टाटा पावर के 7 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. वोल्टास को उम्मीद है कि इस ऑफर की वजह उसकी बिक्री में 8 फीसदी तक इजाफा होगा. साथ ही इस स्कीम के जरिए एनर्जी भी बचेगी और लोग 5 स्टार रेटिंग प्रोडक्ट्स से भी जुड़ेंगे. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक है.
5 स्टार एसी | कीमत | TATA पावर ग्राहकों के लिए |
1 टन | 55,990 | 30,000 |
1.5 टन | 68,990 | 35,500 |
2 टन | 68,990 | 44,600 |