खुदरा कारोबारियों पर केंद्र सरकार ने कसा शिकंजा, दो टन से ज्यादा प्याज रखने की अनुमति नहीं
Advertisement

खुदरा कारोबारियों पर केंद्र सरकार ने कसा शिकंजा, दो टन से ज्यादा प्याज रखने की अनुमति नहीं

केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा सोमवार को लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. 

फाइल फोटो

मुंबई: प्याज की जमाखोरी पर लगाम कसने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को फिर खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटा कर दो टन कर दी. कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से ज्यादा प्याज (Onion) नहीं रख पाएंगे. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा सोमवार को लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. 

LIVE TV...

एक आधारिक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार (Central Government) ने राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए वे इस फैसले को सख्ती से लागू करें. गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह केंद्र सरकार ने खुदरा व थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट में 50 फीसदी की कटौती करते हुए क्रमश: पांच टन और 25 टन कर दिया था.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news