Aadhaar card से लिंक्ड मोबाइल भूलने पर न हों परेशान, बहुत आसान है पता करना
Advertisement
trendingNow1863161

Aadhaar card से लिंक्ड मोबाइल भूलने पर न हों परेशान, बहुत आसान है पता करना

आज के दौर में लोगों के पास एक से ज्यादा मोबाइल नंबर (Mobile Number) होते हैं. इसके अलावा कभी कभी ऐसा भी होता है जब कोई शख्स उस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना बंद कर देता है जो आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होता है. ऐसे में ये जानना कि कौन सा नंबर आधार कार्ड से लिंक है, इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये काम घर बैठे निपटाया जा सकता है.

आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर जानने का आसान तरीका

दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. अगर आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number) आधार कार्ड से लिंक है तो बहुत सी सुविधाएं आपको घर बैठे ही मिल जाती हैं लेकिन मुश्किल तब हो जाती है जब कोई भी शख्स ये भूल जाता है कि उसका कौन सा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक (Link) है.


  1. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पता करना आसान
  2. चंद सेकेंड में पता चल जाएगा लिंक्ड नंबर
  3. UIDAI दे रहा है घर बैठे पता करने की सुविधा

आधार से लिंक मोबाइल नंबर जानने का आसान तरीका

आधार से लिंक मोबाइल नंबर अगर आपने  बदल दिया है या फिर आपको याद नहीं है कि आपका कौन सा नंबर आधार से लिंक है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ऑनलाइन तरीके से आप वो नंबर पता कर सकते हैं जो आधार नंबर से लिंक है.

ये है पूरी प्रक्रिया

1-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
2-My Aadhar के ऑप्शन को क्लिक करें
3-Aadhar Services के ऑप्शन पर क्लिक करें
4-पहला ही ऑप्शन Verify an Aadhar Number होगा
6-इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी
7-आधार नंबर डालें, उसके नीचे कैप्चा भरें और आगे बढ़ें
8-इसमें कई डिटेल्स वेरिफाई होंगे, जैसे आधार नंबर, उम्र, राज्य और मोबाइल नंबर
9-अगर आपके आधार से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो यहां नंबर के आखिरी तीन डिजिट दिखाई देंगे
10-अगर आपके आधार से कोई नंबर लिंक नहीं होगा तो वहां पर कुछ नहीं लिखा होगा

ये भी पढ़ें: Financial Year Closing: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बहुत दिक्कत

कब दूसरे ग्राहक को दे दिया जाता है नंबर

कई बार ऐसा होता है कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर की इनकमिंग बंद हो जाती है और आप उस नंबर को किसी वजह से रिचार्ज नहीं कराते हैं. TRAI(Telecommunication Regulatory Authority of India) के दिशा-निर्देश के मुताबिक अगर कोई मोबाइल यूजर इनकमिंग बंद होने के बाद किसी नंबर का 90 दिन तक रिचार्ज (Recharge) नहीं कराता है. तो फिर मोबाइल कंपनी को उस नंबर को दूसरे ग्राहक (Consumer) को देने का अधिकार होता है. 

LIVE TV: 

 

Trending news