सड़क पर तेज गाड़ी भगाने वाले हो जाएं सावधान! इस नए सिस्टम में झट से कटेगा चालान और DL हो जाएगा रद्द
Advertisement
trendingNow1998831

सड़क पर तेज गाड़ी भगाने वाले हो जाएं सावधान! इस नए सिस्टम में झट से कटेगा चालान और DL हो जाएगा रद्द

Traffic rules: भारत में गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है. लोग कैमरे देखकर गाड़ी धीमी कर लेते हैं लेकिन फिर उसके बाद स्पीड पकड़ लेते हैं. ऐसे में अब ये नया सिस्टम उन्हें ये करने से रोकेगा.

Traffic rules

नई दिल्ली: अगर आप भी सड़क पर तेज गाड़ी चलते हैं तो सावधान हो जाएं. सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस नया कदम उठा रही है. अब तेज गाड़ियों को रोकने के लिए अथॉरिटीज और पुलिस सड़कों और हाईवे पर स्पीड डिटेक्टिंग कैमरा लगा रहे हैं. यानी अगर अब आपने तेज गाड़ी गाड़ी चलाई तो झट से वो कैमरे में कैद हो जाएगा और आप पर कार्रवाई हो जाएगी. 

  1. सड़क पर तेज गाड़ी भगाते हैं तो हो जाएं सावधान
  2. स्पीड ट्रैप कैमरा से कटेगा चालान
  3. गाड़ियों की स्पीड पर लगाम लगाने के लिए नया कैमरा सिस्टम

दरअसल, इन हाइटेक कैमरों को हमेशा के लिए पोल पर फिक्स कर दिया जाएगा. इस दौरान अगर कोई गाड़ी तेजी से आएगी ये स्पीड कैमरा इसका पता लगाकर पुलिस को जानकारी दे देंगे. इसकी विशेषता यह है कि इनका इस्तेमाल रोड पर कहीं भी किया जा सकता है. तो अब आपकी गाड़ी पर पुलिस की पैनी नजर होगी. 

कहां और कैसे लगा है हिडेन कैमरा?

दिल्ली हरियाणा के रास्ते में इस सिस्टम को देखा गया है. यहां पुलिस ने गाड़ी के पीछे अपना स्पीड डिटेक्शन सिस्टम लगा रखा है. इधर कैमरों की मदद से जो भी गाड़ी आ रही है उसके स्पीड का पता लगाकर उसे रोक लिया जा रहा है और उसका चालान किया जा रहा है. आपको बता दें कि स्पीड ट्रैप कैमरा को पुलिस ने मारुति सुजुकी अर्टिंगा में इंस्टॉल किया है. इस दौरान एक ऑपरेटर लगातार कैमरे को चलाता है.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card में लगी फोटो नहीं है पसंद? अब मिनटों में आधार कार्ड पर बदलें अपनी तस्वीर, ये रहा प्रोसेस

2000 रुपये का चालान और डीएल भी होगा रद्द 

ऑपरेटर जिस भी गाड़ी की तेज स्पीड अधिक देखता है वो अपने सीनियर अधिकारी को उस गाड़ी को रोकने के निर्देश देता है. इसके बाद अधिकारी तेजी से गाड़ी चला रहे ड्राइवर पर 2000 रुपये का चालान किया जाता है. इसके अलावा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है.

कैसे काम करता है स्पीड ट्रैप कैमरा?

ये कैमरे रडार आधारित कैमरे होते हैं. ये कैमरे किसी भी गाड़ी की स्पीड पकड़ने के लिए डॉप्लर इफेक्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये रडार कैमरा रेडियो वेव्स छोड़ते हैं जो स्पीड ऑफ लाइट से ट्रैवल करता है. रेडियो वेव फिर गाड़ी से टकराते हैं. टकराने के बाद ये वापस सिस्टम के पास आते हैं जहां इसका रियल टाइम कैलकुलेट हो जाता है.

ये भी पढ़ें- अब नया सिम नहीं खरीद सकेंगे ये कस्टमर्स, जानिए सरकार के नए नियम के बारे में सबकुछ

लेजर गन की तरह करता है काम 

ये सिस्टम लेजर गन का इस्तेमाल भी ऐसे ही किया जाता की तरह ही काम करता है. लेकिन लेजर गन काफी ज्यादा महंगे होते हैं. मॉडर्न रडार आधारित सिस्टम ANPR यानी की ऑटमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ आते हैं. ये गाड़ी के नंबर को भी नोट कर लेते हैं. ऐसे में एक बात तो साफ हो गई है कि, इन सिस्टम्स के आने के बाद पुलिस को काफी मदद मिलने वाली है तो वहीं ड्राइवर्स का काफी चालान कटने वाला है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news