Raw Jute MSP: देश के 40 लाख किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, जूट की MSP में की भारी बढ़ोतरी; जानें अब कितने हुए दाम
topStories1hindi1625591

Raw Jute MSP: देश के 40 लाख किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, जूट की MSP में की भारी बढ़ोतरी; जानें अब कितने हुए दाम

Cabinet Decision Raw Jute MSP: केंद्र सरकार ने जूट (Jute) पर नए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी है. सरकार के इस फैसले से देश के 40 लाख किसानों की बल्ले बल्ले होना तय माना जा रहा है. इसका फायदा 4 लाख कृषि श्रमिकों को भी मिलेगा. 

Raw Jute MSP: देश के 40 लाख किसानों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, जूट की MSP में की भारी बढ़ोतरी; जानें अब कितने हुए दाम

Union Cabinet decision on Raw Jute MSP for FY 2023-24: देशभर के किसानों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने कच्चे जूट के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक हुई. इस बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Raw Jute MSP) बढ़ाने को मंजूरी दे दी. सरकार ने कच्चे जूट की खरीद का न्यूनतम मूल्य 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. इस फैसले से देश के 40 लाख किसानों और उससे जुड़े 4 लाख श्रमिकों को सीधा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है. 


लाइव टीवी

Trending news