Aadhaar Updation: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar Updation: आप एक मकान से शिफ्ट होकर दूसरे मकान में गए हैं, लेकिन आधार में पता अपडेट नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं. Unique Identication Authority of India (UIDAI) ने देश के लोगों को ये सहूलियत दी है कि वो अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है.
UIDAI के मुताबिक ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर (Address Verifier) की मदद से एक एड्रेस वैलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर कर सकते हैं.
ये सर्विस उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं. जैसे किसी किसी की शादी हो जाए तो इस सर्विस के जरिए वो अपना पता ऑनलाइन बड़ी आसानी के साथ बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से लागू होंगी घटी हुईं दरें, ई-व्हीकल को चार्ज करने का बिल भी कम आएगा
आपका Address Verifier कोई भी परिवार का सदस्य, दोस्त, मकान मालिक हो सकता है, जो आपको उस पते का इस्तेमाल करने की इजाजत दे सके. पता तभी अपडेट हो सकता है अगर आप कुछ शर्तों को पूरा करते हैं.
1. रेजिडेंट और Address Verifier दोनों के मोबाइल नंबर अपने-अपने आधार से लिंक होने चाहिए
2. रेजिडेंट और Address Verifier का OTP के जरिए ऑथेंटिफिकेशन होना चाहिए
3. पते का आधार में इस्तेमाल करने के लिए Address Verifier की मंजूरी होनी चाहिए
अब आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं
1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और 'My Aadhaar' मेनू में 'Address Validation Letter' पर क्लिक करें
2. आप सीधा 'Request for Address Validation Letter' पेज पर चले जाएंगे
3. यहां पर आप अपना 12 डिजिट का आधार नंपर डालें या फिर 16- डिजिट का Virtual ID डालें
4. कैप्चा भरने के बाद 'Send OTP' को क्लिक करें.
5. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP मिलेगा उसको डालने के बाद 'Login' करें
6. अब आप Address Verifier की डिटेल्स को भरिए, उसका आधार नंबर भरिए
7. Address Verifier को एक SMS मिलेगा, जिसमें एक लिंक होगा, जिसे क्लिक करके उसे मंजूरी देनी होगी
8. इसके बाद एक दूसरा SMS मिलेगा OTP के साथ, उसे भरें और कैप्चा को भी डालें और वेरिफाई करें
9. जब ये वेरिफाई हो जाएगा तो आपको Service Request Number (SRN) SMS के जरिए मिलेगा
10. 'SRN' के जरिए लॉग इन करें और एट्रेस को प्रीव्यू करें, उसको एडिट करें और सबमिट कर दें, अपना 'Update Request Number' (URN) को नो कर लें
इस छोटी सी प्रक्रिया के बाद आप आधार में अपना पता बिना किसी कागजी तामझाम के अपडेट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- ICICI Bank ने भी सस्ता किया Home Loan, 10 साल में सबसे कम हैं दरें, नए रेट आज से ही लागू
VIDEO