UIDAI ने बंद की Aadhaar Card से जुड़ी ये जरूरी सर्विस, जानें यूजर्स पर क्या होगा असर
Advertisement
trendingNow1923542

UIDAI ने बंद की Aadhaar Card से जुड़ी ये जरूरी सर्विस, जानें यूजर्स पर क्या होगा असर

आधार कार्ड बनानें वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने अब पुराने स्टाइल वाला लंबा-चौड़ा आधार कार्ड रीप्रिंट (Aadhaar Card Reprint service discontinues) करना बंद कर दिया है. जानें अब यूजर्स के सामने क्या विकल्प है. 

Aadhaar Card

नई दिल्ली: भारत में Aadhaar Card अनिवार्य आईडी प्रूफ है. इसके बिना कई इम्पोर्टेंट काम हैं जो नहीं हो सकते हैं. इसीलिए आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकरी से अपडेटेड रहना जरूरी है. इसी बीच आधार कार्ड बनानें वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने अब पुराने स्टाइल वाला लंबा-चौड़ा आधार कार्ड रीप्रिंट (Aadhaar Card Reprint service discontinues) करना बंद कर दिया है.

  1. भारत में Aadhaar Card अनिवार्य आईडी प्रूफ है
  2. UIDAI ने अब लंबा-चौड़ा आधार कार्ड रीप्रिंट करना बंद किया 
  3. UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी करती है 

नहीं होगा आधार कार्ड रीप्रिंट

दरअसल पहले आधार कार्ड रीप्रिंट (Aadhaar Card Reprint service changed) का फॉर्मेट अलग था जिसे UIDAI ने अब चेंज कर दिया है. UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी करती है जो काफी आकर्षक है और डेबिट कार्ड जितना छोटे साइज का होता है. ये नया कार्ड आसानी से पॉकेट या वॉलेट में आ सकता है. इससे आधार कार्ड को साथ कैरी करना भी आसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- Free Gift के लालच में बैठे बिठाए हो जाएंगे फ्रॉड का शिकार! SBI की इस चेतावनी को हल्के में मत लीजिएगा

PVC आधार कार्ड

दरअसल एक यूजर की तरफ से आधार कार्ड हेल्पलाइन (Aadhaar Help Centre) से री-प्रिंट को लेकर पूछे गए सवाल पर आधार हेल्प सेंटर ने जवाब देते हुए बताया कि यह सर्विस अब बंद कर दी गई है. आप ऑनलाइन माध्यम से पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं अगर आप आधार को फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं. यहां जानें प्रक्रिया. 

VIDEO

कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड

1. PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'माय आधार' पर क्लिक करें.
3. अब यहां 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करने के बाद आपके बाद आपके पास एक पेज open हो जाएगा.
4. इस पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. 
5. अब आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरें, जो एल्फान्यूमेरिक होगा.
6. यहां पर आपको एक कॉलम दिखेगा जहां लिखा होगा 'मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है'. इस पर टिक करें.
7. अब आपने जो भी अल्टरनेटिव नंबर डाला होगा उस पर OTP आएगा.
8. OTP डालने के बाद आपका आधार रीप्रिंट हो जाएगा. 
9. इसके अलावा 50 रुपये की फीस देकर आप इसे घर भी मंगवा सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

 

LIVE TV

Trending news