आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी
Advertisement

आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी

अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, सितंबर महीने में उत्पादक मूल्य सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़ा. सूचकांक में 2.6 फीसदी की मजबूती रही.

आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी

न्यूयॉर्क : प्रमुख आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच गुरुवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही. न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो पिछले सत्र में 1.1856 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1843 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र में 1.3218 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3281 डॉलर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7785 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7831 डॉलर रहा.

अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, सितंबर महीने में उत्पादक मूल्य सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़ा. सूचकांक में 2.6 फीसदी की मजबूती रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद भी निवेशकों में ऊहापोह की स्थिति है. इस मिनट्स से यह संकेत मिले हैं कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 'चार साल में 4000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत'

दूसरी तरफ आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 26.23 करोड़ डॉलर घटकर 402.246 अरब डॉलर रह गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 11 पैसे बढ़कर 64.34 रुपये प्रति डालर

इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.782 अरब डॉलर बढ़कर 402.509 अरब डॉलर की सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 25.93 करोड़ डॉलर घटकर 377.751 अरब डॉलर रह गई.

Trending news