परिवहन विवाद की वजह से गोवा में खनन का काम रोक सकती है वेदांता
Advertisement

परिवहन विवाद की वजह से गोवा में खनन का काम रोक सकती है वेदांता

खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता ने गुरुवार को कहा कि उसकी इकाई सेसा गोवा फर्म तथा ट्रक आपरेटरों के बीच जारी मौजूदा विवाद की वजह से गोवा में लौह अयस्क का खनन रोक सकती है। कंपनी ने बयान में कहा कि ट्रक मालिकों के संघ का एक वर्ग 17.63 रुपये प्रति किलोमीटर की दर मांग रहा है जबकि पहले से संकट झेल रही खनन कंपनियों ने 8 रुपये प्रति किलोमीटर की पेशकश की है।

नई दिल्ली: खनन क्षेत्र की कंपनी वेदांता ने गुरुवार को कहा कि उसकी इकाई सेसा गोवा फर्म तथा ट्रक आपरेटरों के बीच जारी मौजूदा विवाद की वजह से गोवा में लौह अयस्क का खनन रोक सकती है। कंपनी ने बयान में कहा कि ट्रक मालिकों के संघ का एक वर्ग 17.63 रुपये प्रति किलोमीटर की दर मांग रहा है जबकि पहले से संकट झेल रही खनन कंपनियों ने 8 रुपये प्रति किलोमीटर की पेशकश की है।

बयान में कहा गया है कि यदि खनन कार्य रोका जाता है तो यह राज्य में खनन परिचालन के लिए एक बड़ा झटका है। उच्चतम न्यायालय ने 2012 में राज्य में खनन से रोक हटाई थी और खनन कार्य इसी साल अगस्त में फिर शुरू हो पाया।

Trending news