Virat Kohli: कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट में वह अपनी फैमिली, अपनी यात्राओं और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जिंदगी के चुनिंदा मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते हैं. उनकी पत्नी अनुष्का के करीब साढ़े छह करोड़ फॉलोअर्स हैं.
Trending Photos
Virat Kohli Instagram Post Charge: विराट कोहली इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे अमीर एथलीट हैं. सोशल मीडिया मार्केटिंग सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म हॉपर एचक्यू ने यह दावा किया है. साल 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (Instagram Rich List) के अनुसार कोहली एक पोस्ट के लिए 1,384,000 डॉलर (11.45 करोड़ रुपये) कमाते हैं. इंडियन क्रिकेट स्टार की फॉलोअर्स संख्या 25.52 करोड़ है. आप उनकी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर नजर डालें तो आपको पता चलेगा कि उनकी पोस्ट काफी एक्टिव होती हैं.
अनुष्का के करीब साढ़े छह करोड़ फॉलोअर्स
कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट में वह अपनी फैमिली, अपनी यात्राओं और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जिंदगी के चुनिंदा मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते हैं. उनकी पत्नी अनुष्का के करीब साढ़े छह करोड़ फॉलोअर्स हैं. स्पोर्टिको की हालिया लिस्ट में विराट कोहली को दुनिया के शीर्ष 100 सबसे अधिक पैसा पाने वाले एथलीट में शामिल किया गया है. साथ ही यह अनुमान जताया गया है कि उनकी नेट वर्थ 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
तीसरे पायदान पर विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान 2023 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे पायदान पर हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 596,848,846 फॉलोअर्स के साथ पहले और लियोनेल मेस्सी 479,268,484 फॉलोअर्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 3,234,000 डॉलर (26.76 करोड़) और मेस्सी एक पोस्ट का 2,597,000 डॉलर (21.49 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र अन्य भारतीय सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा 29वें पायदान पर हैं. उनके 88,538,623 फॉलोअर्स हैं और वह एक पोस्ट के लिए 532,000 डॉलर (4.40 करोड़ रुपये) चार्ज करती हैं. इंडियन इंफ्लुएंसर रियाज अली ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है और वह 2023 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं. 77वें नंबर पर मौजूद अली के 27,969,911 फॉलोअर्स हैं. हॉपर एचक्यू के अनुसार वह एक पोस्ट के लिए 114,000 डॉलर (94,000 रुपये) लेते हैं.