Voltas Share: गर्मियां आते ही कमाई कराने लगे AC कंपनियों के शेयर्स, 10% चढ़ा वोल्टास का शेयर
Advertisement
trendingNow12194266

Voltas Share: गर्मियां आते ही कमाई कराने लगे AC कंपनियों के शेयर्स, 10% चढ़ा वोल्टास का शेयर

Voltas share hit 52 weeks high: वोल्टास के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया है. कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024 में 2 मिलियन एसी यूनिट बेचने का टारगेट हासिल कर लिया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री की है. 

Voltas Share: गर्मियां आते ही कमाई कराने लगे AC कंपनियों के शेयर्स, 10% चढ़ा वोल्टास का शेयर

Voltas share price: गर्मियों का मौसम आते ही एसी शेयरों में अपर सर्किट लगना शुरू हो गया है. आज ट्रेडिंग शुरू होते ही वोल्टास का शेयर 10 फीसदी ऊपर खुला है. वोल्टास के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया है. कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024 में 2 मिलियन एसी यूनिट बेचने का टारगेट हासिल कर लिया है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री की है. 

कंपनी ने बताया है कि रिकॉर्ड बिक्री होने के बाद कंपनी के शेयरों को पंख लग गए हैं. आज वोल्टास का स्टॉक 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. कंपनी ने बताया है कि भारत के एयर कंडीशनिंग बिजनेस के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है. 

सेल में 72 फीसदी की ग्रोथ

वोल्टास ऐसा पहला ब्रांड है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है. वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में वोल्टास की एसी बिक्री में 72 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई है. 

कंपनी ने जारी की प्रेस रिलीज

वोल्टास ने अपनी रिलीज में कहा कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 2 मिलियन से ज्यादा एसी इकाइयों की उपलब्धि हासिल की, जो 35% की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ हासिल हुई है. भारत में एक वित्तीय वर्ष में किसी भी ब्रांड द्वारा एसी की अब तक की सबसे अधिक बिक्री की गई है.

कंपनी ने दिया क्रेडिट

कंपनी ने इस जबरदस्त सेल्स का क्रेडिट कंपनी के कूलिंग प्रोडक्ट्स को दिया है. इसके साथ ही कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए ही यह सेल हासिल हो पाई है. 

10 बजे कहां ट्रेड कर रहा शेयर

आज सुबह 10 बजे वोल्टास का शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ 1,344.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने आज 1368 के लेवल को टच किया है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का स्टॉक 13.20 फीसदी चढ़ा है. 

6 महीनेमें 57 फीसदी बढ़ा स्टॉक

अगर कंपनी का पिछले 6 महीने का चार्ट देखेंगे तो इस शेयर की कीमत में 57.56 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 6 महीने में इस कंपनी का स्टॉक 490.90 रुपये बढ़ा है. 9 अक्टूबर 2023 को इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 852 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, आज इस स्टॉक की कीमत 1344 के लेवल पर है. 

Trending news