Train: लोगों को सफर करते हुए कई बार कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में इन दिक्कतों के समाधान के लिए रेलवे ने कदम उठाया है. अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल यात्रियों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए रेल भवन में रेल वॉर रूम शुरू किया है.
Trending Photos
Railway: रेलवे से हर रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई कदम भी उठाए जाते हैं. साथ ही रेलवे के जरिए यात्रियों की शिकायतों पर भी काफी ध्यान दिया जाता है. अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेलवे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की है. इससे रेल यात्रियों की शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जा सकेगा.
रेलवे
दरअसल, लोगों को सफर करते हुए कई बार कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में इन दिक्कतों के समाधान के लिए रेलवे ने कदम उठाया है. अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल यात्रियों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए रेल भवन में रेल वॉर रूम शुरू किया है. इस वॉर रूम के जरिए यात्रियों की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने का काम किया जाएगा.
भारतीय रेल
अगर किसी भी रेल यात्री को कोई परेशानी या कोई दिक्कत होती है और रेलवे यात्री के जरिए शिकायत की जाती है तो अब उन शिकायतों का समाधान इस वॉर रूम के जरिए किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस वॉर रूम में रियल टाइम जानकारी के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इन स्क्रीन के जरिए जरूरी जानकारी तुरंत मिलती जाएगी, जिससे शिकायतों का समाधान करने में देरी नहीं होगी.
वॉर रूम
वॉर रूम में लगाई गई स्क्रीम के जरिए काफी सारी चीजों का हल तुरंत ही निकाला जा सकेगा. वहीं वॉर रूम में रेल यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ समेत मंत्रालय के अलग-अलग विभागों की टीमों को लगाया गया है. इन टीम के जरिए अलग-अलग चीजें संभाली जाएगी.
जरूर पढ़ें: