IT कंपनियों के लिए 'शुभ है 2024'... Infosys के बाद Wipro ने मचाया धमाल, मिनटों में हुआ 32 हजार करोड़ का फायदा
Advertisement
trendingNow12061176

IT कंपनियों के लिए 'शुभ है 2024'... Infosys के बाद Wipro ने मचाया धमाल, मिनटों में हुआ 32 हजार करोड़ का फायदा

Wipro Share Price: IT शेयरों में लगातार तेजी जारी है. शेयर मार्केट में अब इंफोसिस के बाद विप्रो ने धमाल मचा दिया है. विप्रो के शेयर्स आज के कारोबार के दौरान 526 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. 

IT कंपनियों के लिए 'शुभ है 2024'... Infosys के बाद Wipro ने मचाया धमाल, मिनटों में हुआ 32 हजार करोड़ का फायदा

Wipro Share Price: IT शेयरों में लगातार तेजी जारी है. शेयर मार्केट में अब इंफोसिस के बाद विप्रो ने धमाल मचा दिया है. विप्रो के शेयर्स आज के कारोबार के दौरान 526 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. आज के कारोबार के बाद में कंपनी के शेयर्स 6.37 फीसदी की बढ़त के साथ 495.10 के लेवल पर क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 2.58 लाख करोड़ के पार निकल गया है. 

कंपनी के शेयरों में तेजी से मार्केट कैप में काफी इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,43,044.94 करोड़ पर था. वहीं, सोमवार को कंपनी का एमकैप 2,74,897.43 करोड़ तक पहुंच गया था. इस दौरान निवेशकों ने कुछ ही मिनटों में 32,000 करोड़ रुपये का फायदा कमाया है. 

1 साल के रिकॉर्ड पर शेयर

आज सुबह को शुरुआती कारोबार के दौरान विप्रो के शेयर्स 13 फीसदी तक बढ़ गए थे. इस दौरान कंपनी का शेयर 1 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 

तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बने शेयर्स

तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद विप्रो के शेयर रॉकेट बन गए हैं. आईटी सेक्टर में आई तेजी की वजह से निवेशकों को काफी फायदा हो रहा है. विप्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 प्रतिशत घटकर 2,694.2 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,052.9 करोड़ रुपये रहा था.

इंफोसिस के शेयरों में जारी रही तेजी

इसके अलावा इंफोसिस के शेयर्स ने भी निवेशकों को बड़ा फायदा कराया है. सोमवार को कारोबार के बाद में कंपनी के शेयर्स 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 1,652.00 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 7.06 फीसदी चढ़ा है. आज इंफोसिस का मार्केट कैप 6.84 लाख करोड़ पर पहुंच गया. 

IT कंपनियों के लिए शुभ है 2024

साल 2024 आईटी कंपनियों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. पिछले 2 सालों से आईटी कंपनी के शेयरों में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिल रही थी. वहीं, मंदी के खतरे की वजह से ये कंपनियां लगातार छंटनी कर रही थी. वहीं, साल 2024 की शुरुआत होते ही आईटी कंपनियों ने धूम मचा दी है. लगातार शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. विप्रो का शेयर 1 जनवरी को 477 के लेवल पर था. वहीं, आज यानी 15 जनवरी को कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 526 के लेवल पर पहुंच गया. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news