Elon Musk Bodyguard Salary: एलन मस्क की सुरक्षा में सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स की पूरी फौज खड़ी की गई है. मस्क की सुरक्षा के इतनी सख्त है कि वो बिना सिक्योरिटी के बाथरूम तक नहीं जाते.
Trending Photos
Elon Musk Security: दुनियाके सबसे अमीर शख्स, टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ( Elon Musk) की सुरक्षा को लेकर नई रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की सुरक्षा में सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड्स की पूरी फौज खड़ी की गई है. मस्क की सुरक्षा के इतनी सख्त है कि वो बिना सिक्योरिटी के बाथरूम तक नहीं जाते. सवाल ये है कि आखिर एलन मस्क को किस बात का डर है कि उनकी सिक्योरिटी पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं. पढ़ें-न बंगला, न महल, किराए के 2BHK फ्लैट में रहता है दुनिया का सबसे अमीर शख्स, गैराज में गद्दे लगाकर सोती है मां...एलन मस्क के घर के अंदर की तस्वीर
बाथरूम तक में सिक्योरिटी गार्ड्स
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. भले ही वो किराए के 2बीएचके फ्लैट में रह रहे हो, लेकिन उनकी सुरक्षा के सख्त इंतजाम है. 20 सिक्योरिटी गार्ड्स की टीम उनकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहते हैं. उनकी सुरक्षा टीम उन्हें 'वॉयेजर' कहकर बुलाती है. सुरक्षा ऐसी ही वो बिना अपनी सिक्योरिटी घर के बाहर कदम तक नहीं रखते हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मस्क के आसपास आमतौर पर 20 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, जिनके पास एडवांस हथियार होते हैं. उनकी सिक्योरिटी टीम में मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल है.
एलन मस्क की सुरक्षा पर कितना खर्च
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सुरक्षा को लेकर खतरा है. इस खतरे को देखते हुए मस्की की सुरक्षा पर करोड़ों का खर्च किया गया है. 2016 में तो उन्होंने एक ही महीने में अपनी सुरक्षा पर 1,63,000 डॉलर (करीब 1.36 करोड़ रुपये) खर्च किए थे. टेस्ला की SEC फाइलिंग के अनुसार, साल 2023 में मस्क की सुरक्षा करने वाली कंपनी ने 24 लाख डॉलर का बिल भेजा था. अगले साल फरवरी 2024 तक मस्क की सुरक्षा का बिल 5,00,000 डॉलर और बढ़ गया है. पढ़ें- इस सड़क पर धुरंधर ड्राइवरों की भी अटक जाती है सांस, यहां जरा सी चूक का मतलब है सीधे मौत, ये है दुनिया का सबसे खतरनाक हाईवे
मस्क की सुरक्षा को कौन सा खतरा ?
एलन मस्क दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स है. 252 अरब डॉलर की संपत्ति उनके पास है. टेस्ला, एक्स, स्पेसएक्स जैसी कंपनियां उनके पास है. जितनी दौलत, उनका ही खतरा. बीते कुछ महीनों में मस्क को लगातार धमकी मिल रही है. हाल ही में दो लोगों ने उनकी हत्या करने की कोशिश की थी. बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, अप्रैल 2022 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ला के मालिक को पांच बार आतंकी धमकी मिली. मार्च 2023 में टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जाकरी किर्कहॉर्न को जान से मारने की धमकी मिली थी. जून 2024 में टेस्ला की शेयरधारकों की बैठक में मस्क से खुद इस बात को कबूला था कि उनकी जान को खतरा है. इस खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा को सख्त रखा गया है, जिसके लिए हर महीने करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.