खास मौका, 71 रुपए डेली पर मिल रहीं Royal Enfield की ये 4 बाइक
Advertisement

खास मौका, 71 रुपए डेली पर मिल रहीं Royal Enfield की ये 4 बाइक

यदि आप भी Royal Enfield की बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है. रॉयल एनफील्ड के अलग-अलग मॉडल की देश में कीमत 1.13 लाख रुपए से लेकर 2.08 लाख रुपए है.

फाइनेंस कराकर आप आसान किश्तों में भुगतान कर सकते हैं. (file pic)

नई दिल्ली : जब बुलेट चले, दुनिया रास्ता दें. ये टैग लाइन तो आपने बचपन से ही सुनी होगी. बाइक के शौकीन लोगों के लिए Royal Enfield के मॉडल के लिए जबदस्त क्रेज रहता है. कुछ लोग इसे हाई बजट की होने के कारण खरीद नहीं पाते. हालांकि अब वाहन निर्माता कंपनी और बैंकों की तरफ से ग्राहकों को खूब आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में कम बजट वालों के लिए आसान किश्तों में कार या महंगी बाइक खरीदना आसान हो गया है. एक निश्चित डाउन पेमेंट देकर आप बैंकों से बाइक या फिर कार को फाइनेंस करा सकते हैं और आसान किश्तों में भुगतान कर सकते हैं.

यदि आप भी Royal Enfield की बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है. रॉयल एनफील्ड के अलग-अलग मॉडल की देश में कीमत 1.13 लाख रुपए से लेकर 2.08 लाख रुपए है. ये बाइक के दिल्ली में एक्स शो-रूम रेट हैं, इसके अलावा रजिस्ट्रेशन का चर्जा आपको अलग से देना होता है. ऐसे में यदि आप Royal Enfield के मिडिल रेंज वाली बाइक लेते हैं और उस पर एक लाख रुपए का लोन कराते हैं तो आपको करीब 2100 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें : इस महीने बाजार में लॉन्च होंगे ये दमदार टू व्हीलर्स, जानिए खूबियां

fallback
फोटो साभार www.royalenfield.com

Bullet 350
बुलेट 350 (Bullet 350) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपए है. यदि आप इस बाइक को लेने के लिए 13 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं और 1 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 10 फीसदी प्रतिवर्ष के हिसाब से यह बाइक लोन मिलेगा. इस रकम को चुकाने के लिए आपको पांच साल में 2124 रुपए के हिसाब से 60 किश्त चुकानी होंगी. 2124 रुपए का भुगतान करने के लिए आप 71 रुपए प्रति दिन की बचत कर सकते हैं. लोन की प्रोसेसिंग फीस बैंक के हिसाब से अलग-अलग है.

fallback
फोटो साभार www.royalenfield.com

बुलेट 500
अगर आप बुलेट 350 से ज्यादा पावरफुल बाइक लेने का मन बना रहा हैं तो 'बुलेट 500' (Bullet 500) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. दिल्ली में बुलेट 500 की एक्स शोरूम कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपए है. इस बाइक को आप 65 हजर रुपए की डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं और 1 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं. लोन की राशि को आप 2124 रुपए प्रति माह के हिसाब से चुका सकते हैं.

यह भी पढ़ें : टू व्हीलर में CNG किट लगाने को मंजूरी, 70 पैसे में चलेगी 1 KM

fallback
फोटो साभार www.royalenfield.com

Classic 350
क्‍लासि‍क 350  (Classic 350) बाइक के शौकीन लोगों के बीच काफी पापुलर है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 35 हजार 400 रुपए है. आप 35,400 रुपए का डाउन पेमेंट कर क्‍लासि‍क 350 की राइड का लुत्फ ले सकते हैं. डाउन पेमेंट के बाद 1 लाख रुपए के लोन का भुगतान आप 60 किश्तों में कर सकते हैं.

fallback
फोटो साभार www.royalenfield.com

ThunderBird 350
थंडरबर्ड 350 (ThunderBird 350) की दिल्ली में 1 लाख 45 हजार 900 रुपए है. इसे आप 45,900 रुपए का डाउन पेमेंट कर अपने घर लाकर खुशियां दोगुनी कर सकते हैं. डाउन पेमेंट के बाद बची हुई रकम 1 लाख का आप ऑटो लोन ले सकते हैं और इसकी भुगतान 60 आसान किश्तों में कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2124 रुपए की किश्त देनी होगी.

Trending news