सबसे अच्छी बाद ये है कि इसे चालू करने में लागत नहीं के बराबर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) में कई लोगों को नौकरी जाने का खतरा है. इसके बाद एक बड़ी चिंता ये है कि लॉकडाउन के बाद घर कैसे चलेगा? कहां से आएंगे पैसे? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो चिंता छोड़ दीजिए. हम आपको बता रहे हैं एक शानदार बिजनेस प्लान जिससे आप हर महीने 50 हजार तक कमा सकते हैं. सबसे अच्छी बाद ये है कि इसे चालू करने में लागत नहीं के बराबर है.
हाल ही में आपने सुना होगा कि अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशनों (Railway Station), बस डिपो (Bus Depot), हवाईअड्डों (Airport) और मॉल (Mall) में प्लास्टि या कागज के कप में चाय बेचने पर पाबंदी लगने वाली है. इस मौके का फायदा उठाते हुए आप कुल्हड़ बनाने का शानदार कारोबार कर सकते हैं.
सरकारी मदद भी मिलेगी
कुल्हड़ का कारोबार दिखने में छोटा लग रहा है लेकिन महीनेभर में इससे होने वाली कमाई आपके होश उड़ा सकती है. हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल्हड़ के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हारर सशक्तीकरण योजना लागू की है. इसके तहत सरकार कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक देती है ताकि वे इससे कुल्हाड़ बना सकें. बाद में सरकार उन कुल्ह़ड़ों को अच्छी कीमत पर खरीद लेती है.
कम लागत मोटा मुनाफा
इस बिजनेस को आप सिर्फ 5000 रुपए में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़े स्पेस की जरूरत पड़ेगी. स्पेस के लिए प्रॉम्पट लोकेशन होना जरूरी नहीं है. खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के मुताबिक, इस साल सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का लक्ष्य तय किया है.
ये भी देखें-
कितनी होगी कमाई
बिजनेस करने का एक नियम ये है कि जितना माल बनाओगे उतनी कमाई होगी. इसी नियम के तहत कुल्हड़ की कीमत मिनिमम 50 रुपए सैकड़ा, लस्सी के कुल्हड़ की 150 रुपए सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की 150 रुपए सैकड़ा और प्याली 100 रुपए सैकड़ा चल रही है. डिमांड बढ़ने पर आपको और अच्छा रेट मिल सकता है. यानि अगर आप ज्यादा कुल्हड तैयार करते हैं तो आपकी आय भी बढ़ जाएगी.
कुल्हड़ चाय का बिजनेस
कुल्हड़ की सप्लाई के साथ आप कुल्हड़ चाय या फिर कुल्हड़ दूध का बिजनेस भी कर सकते हैं. यह बिजनेस भी 5 हजार रुपए से शुरू हो सकता है. कुल्हड़ चाय की शहरों में कीमत 15 से 20 रुपए है. कुल्हड़ चाय के बिजनेस में भी 1 दिन में 1000 रुपए के आसपास बचत होती है.
ये भी पढ़ें: चीन को एक और झटका! इस जर्मन कंपनी ने समेटा कारोबार, आगरा में लगाएगी फैक्ट्री
दूध बेचकर कमा सकते हैं 50 हजार रुपये तक
वहीं, कुल्हड़ में 200 मिली लीटर दूध की कीमत 20 से 30 रुपए तक है. 1 लीटर दूध बेचने पर आपको कम से कम 30 रुपए का मुनाफा होगा. अगर 1 दिन में आप 500 लीटर दूध बेच लेते हैं तो एक दिन का मुनाफा 1500 रुपए के आसपास रहेगा. तो महीने में 45000 रुपए से 50 हजार रुपए तक कमाई हो सकती है.