Top 10 Business News: साल 2022 में कई बड़े शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्म किया है, जबकि कई बड़े शेयरों ने गच्चा दिया है. शेयर बाजार पर वैश्विक मंदी की आहट भी दिख रही है. आइये जानते हैं आज दिन भर की बिजनेस की टॉप 10 खबरें जो सीधा आपकी जेब पर असर डालती हैं.
Trending Photos
1. PM Kisan Update: अब पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे पीएम किसान योजना के 6,000 रुपये! जान लीजिए नया नियम (Click Here To Read)
PM Kisan Samman Nidhi Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 यानी 2000 रुपये की तीन किस्त भेजती है. लेकिन, अब तक इस योजना कई बदलाव हो चुके हैं. कभी आवेदन को लेकर तो कभी पात्रता को लेकर, योजना बनाने से लेकर अब तक कई नए नियम बन चुके हैं. अब इस योजना में पति-पत्नी दोनों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभमिलने की बात की जा रही है.आइये जानते हैं इसके नियम
2. Bank Holidays October 2022: अक्टूबर में कुल 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट (Click Here To Read)
Bank Holidays In October 2022: अक्टूबर महीना आने वाला है. अगर आप अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर 2022 (Bank Holidays In October 2022) की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
3. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी, सरकार ने जारी किया आदेश! जानिए लेटेस्ट अपडेट (Click Here To Read)
7th Pay Commission DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और अपने पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. इसके तहत ये जानकारी दी है कि 2022 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लागू हो चुका है.
4. Share Market: मंदी की आहट से शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल (Click Here To Read)
Stock Market Closing On 22nd September 2022: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बड़ा नुकसान हुआ है. बाजार सुबह लाल निशान के साथ खुला और दिन भर की ट्रेडिंग के बाद लाल निशान में ही बंद हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई.
5. Bank Locker Rules: RBI ने बदले बैंक लॉकर से जुड़े नियम, कीमती सामान रखने से पहले जान लें नया नियम (Click Here To Read)
Bank Locker Charges: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से ग्राहकों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव किया जाता है. इस बार फिर से आरबीआई (RBI) ने बैंक लॉकर से संबंधित नियमों में बदलाव किया है. यदि आपने किसी बैंक में लॉकर लिया हुआ है और उसमें आपका सोना-चांदी या अन्य कीमती सामान रखा है तो इस खबर जरूर पढ़ लीजिए.
6. Business Idea: सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए तरीका (Click Here To Read)
Business Ideas: अगर आप भी अपना कोई कारोबार करने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट ज्यादा नहीं है और न तो ये समझ आ रहा है कि कौन सा बिजनेस किया जाए, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बिजनेस के बारे में जो आजमाया हुआ और हमेशा से डिमांड में रहने वाला बिजनेस है, जिसमें नुकसान की गुंजाइश नहीं के बराबर रहती है. इतना ही नहीं, इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी.
7. Gold Price Today: रिकॉर्ड तोड़ गिरावट के बाद अब क्या है सोने की कीमत? चेक करें आज का लेटेस्ट रेट (Click Here To Read)
Gold-Silver Price Today: महंगाई के रुख में नरमी लाने लिए अमेरिकी फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके बाद इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लेवल पर बुलियन मार्केट में तेजी आई है. पिछले दिनों डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में तेजी दर्ज की गई.
8. Bank: आज से बंद हो गया यह बड़ा बैंक, RBI ने कैंसिल किया लाइेंसस, ग्राहकों पर पड़ेगा बड़ा असर (Click Here To Read)
RBI Cancelled Bank License: अगर आप भी बैंक अकाउंट वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बड़े बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज यानी 22 सितंबर से यह बैंक बंद हो गया है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने बताया है कि जिन भी ग्राहकों का पैसा इस बैंक में है वह इससे पैसा नहीं निकाल पाएंगे.
9. LPG Price: फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा (Click Here To Read)
LPG Cylinder Price: तीन दिन बाद यानी 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. इसके बाद विजय दशमी और दीपावली आपकी खुशियों में चार चांद लगाने आ जाएंगे. फेस्टिव सीजन के दौरान आपका उत्साह रोजाना की तुलना में दोगुना रहता है, क्योंकि इस दौरान आप खूब शॉपिंग करते हैं और घर में पकवान बनते हैं. लेकिन इस दिवाली आपको गैस सिलेंडर की महंगी कीमतें परेशान कर सकती हैं. यदि ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
10. Gautam Adani को बड़ा 'नुकसान'! अरबपतियों की लिस्ट में गिरकर इतने नंबर पर पहुंचे (Click Here To Read)
Gautam Adani Latest News: पिछले दिनों खबर आई थी कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में लंबी छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. लेकिन अब उनकी यह कुर्सी छिनने की खबर है. फोर्ब्स की रियल टाइम रैंकिंग में वह दूसरे स्थान से गिरकर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. हालांकि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में वह दूसरे स्थान पर ही काबिज हैं.