Adani- Hindenburg: 'जो भी वो कहें, उसको बहुत सावधानी से लें', अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर इस कारोबारी ने कह दी बड़ी बात
topStories1hindi1555879

Adani- Hindenburg: 'जो भी वो कहें, उसको बहुत सावधानी से लें', अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर इस कारोबारी ने कह दी बड़ी बात

Gautam Adani Networth: हिंडनबर्ग ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने 'कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला' किया है. उसने अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड समेत अन्य चीजों का आरोप लगाया. इस रिपोर्ट की वजह से मार्केट में हाहाकार मच गया. 

Adani- Hindenburg: 'जो भी वो कहें, उसको बहुत सावधानी से लें', अडानी-हिंडनबर्ग को लेकर इस कारोबारी ने कह दी बड़ी बात

Nikhil Kamath on Hindenburg Report: जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने हिंडनबर्ग रिसर्च पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो भी यह संस्था कहती है, उसको बेहद सावधानी से लेना चाहिए क्योंकि ये लोग पक्षपाती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'हिंडनबर्ग लोगों को बेहतर जानकारी देने के लिए दिल की भलाई के लिए ऐसा नहीं कर रहा है, बल्कि इसलिए कर रहा है क्योंकि स्टॉक पर उसकी शॉर्ट पोजिशन है.' उन्होंने कहा, जो भी हिंडनबर्ग ने कहा, वह उसे थोड़ा सावधानी से लेंगे क्योंकि वे पक्षपाती होने के लिए बाध्य हैं.


लाइव टीवी

Trending news