Bihar CHO Recruitment 2024: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार अगले महीने की 1 तारीख से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई है.
Trending Photos
Bihar Community Health Officer Notification 2024: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर नौकरी पाने का मौका देख रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. बिहार हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर की तरफ से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
बिहार हेल्थ सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. ध्यान रहे कि यह भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बिसिस पर होंगी, जिसमें 32 हजार रुपये प्रति माह वेतन और 8 हजार रुपये इंसेंटिव मिलागा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
Bihar Community Health Officer Vacancy 2024: कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 1345 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) - 331 पद
- पिछड़ा वर्ग - 702 पद
- पिछड़ा वर्ग (महिला) - 259 पद
- अनुसूचित जाती - 1279 पद
- अनुसूचित जाती (महिला) - 230 पद
- अनुसूचित जनजाति - 95 पद
- अनुसूचित जनजाति (महिला) - 36 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 145 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 78 पद
अनारक्षित वर्ग के लिए एक भी पद नहीं
बता दें कि इस भर्ती अभियान में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई पद नहीं है. सभी पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निकाले गए हैं. दरअसल, बिहार में नितिश कुमार की सरकार बेरोजगारी को नौकरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह प्रदेश में 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे. प्रदेश के शिक्षा विभाग में ही करीब 2 लाख से अधिक पदों पर बहाली हो चुकी है और हजारों पदों पर भर्तियां होनी बांकी है.
Bihar Community Health Officer Recruitment 2024 Age Limit: आयु सीमा
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु हर एक कैटेगरी के लिए अलग-अलग तय की गई है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष, आर्थिक रूप से कमजोर महिला अभ्यर्थियों के लिए 45 वर्ष, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए भी 45 वर्ष तय की गई है.
इसके अलावा एससी और एसटी के अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष और स्वास्थय विभाग से जुड़े अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.