Bihar DElEd 2024 के एग्जाम का बदल गया शेड्यूल, ये रहीं नई तारीख
Advertisement
trendingNow12043123

Bihar DElEd 2024 के एग्जाम का बदल गया शेड्यूल, ये रहीं नई तारीख

Bihar DElEd 2024: फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 10 जुलाई से 16 जुलाई, और दूसरे साल की परीक्षाएं 18 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की गई थीं.

Bihar DElEd 2024 के एग्जाम का बदल गया शेड्यूल, ये रहीं नई तारीख

Bihar School of Education Board (BSEB): बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने साल 2024 के लिए बिहार डीएलएड रजिस्ट्रेशन और एग्जाम शेड्लू में जरूरी अपडेट किए हैं. बोर्ड ने घोषणा की है कि डीएलएड कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू होगी और 6 फरवरी 2024 को खत्म होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान अपने आवेदन जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जरूरी जानकारी वाला डिटेल नोटिफिकेशन बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. 

इसके अलावा, बोर्ड ने 2023-2025 सेशन के लिए डीएलएड फर्स्ट ईयर एग्जाम को रीशेड्यूल किया है, जिसे अब 1 जून से 7 जून 2024 तक आयोजित करने की प्लानिंग है. इसके अलावा, 2022-2024 सेशन के लिए दूसरे साल की परीक्षाएं 27 मई से 30 मई, 2024 तक आयोजित की जाएंगी. यह एडजस्टमेंट इनिशियल शेड्यूल के विपरीत है, जहां फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 10 जुलाई से 16 जुलाई, और दूसरे साल की परीक्षाएं 18 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित की गई थीं.

कैंडिडेट्स को याद दिलाया जाता है कि डीएलएड परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड रखना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स को परीक्षा में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड 12 मई, 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. बोर्ड सितंबर 2024 में डीएलएड एग्जाम रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रहा है, और उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इवेंट पुरानी तारीखें नई तारीखें
डीएलएड कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया January 27 – February 7, 2024 January 24 – February 6, 2024
रजिस्ट्रेशन कमेटी की वेबसाइट पर जारी, कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा डाउनलोड करने और संबंधित स्टूडेंट को उपलब्ध कराने की तारीख April 1 – April 15, 2024 February 27, 2024
थ्योरी एग्जाम का एमडिट कार्ड अपलोड करने के बाद शिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा अपलोड किया जाना चाहिए. डाउनलोड करने एवं कैंडिडेट्स को बांटने की तारीख, एग्जाम शेड्यूल जारी होने की तारीख. June 26, 2024 May 12, 2024
फर्स्ट ईयर के एग्जाम की तारीख (2023-2025) July 10 – July 16, 2024 June 1 – June 7, 2024
ईयर के एग्जाम की तारीख (2022-2024) July 18 – July 22, 2024 May 27 – May 30, 2024
रिजल्ट जारी होने की तारीख September 2024 July 2024

Trending news