Alert! आपको भी मिला है ऑनलाइन जॉब ऑफर? ऐसे Fake Commitment से बचें, वरना ठगे जाएंगे
Advertisement
trendingNow11599243

Alert! आपको भी मिला है ऑनलाइन जॉब ऑफर? ऐसे Fake Commitment से बचें, वरना ठगे जाएंगे

Fake Job Offer: टेक्नोलॉजी के इस दौर में जालसाज भी काफी स्मार्ट हो चुके हैं. कई बार नकली कंपनी या फ्रॉडस्टर आपको फेक जॉब ऑफर तक मेल कर देते हैं. इस तरह वे आपको शिकार बनाते हैं. जानें कि नौकरी में फर्जीवाड़ा कैसे होता है. 

Alert! आपको भी मिला है ऑनलाइन जॉब ऑफर? ऐसे Fake Commitment से बचें, वरना ठगे जाएंगे

Fake Job Offer: आजकल युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक करियर ऑप्शन मौजूद हैं. इस डिजिटल दौर में ढेरों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जो आकर्षक सैलरी पर जॉब का ऑफर देते हैं. वहीं, जहां इन प्लेटफॉर्म्स के कारण हमें कुछ फायदे मिलते हैं तो इनके कुछ नुकसान भी हैं.

कई बार अलर्ट न रहने या जॉब के लिए मिले ऑफर के बारे में वक्त रहते सही जानकारी नहीं जुटाने के कारण आप फर्जीवाड़े (Job Fraud) का शिकार भी हो सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में जॉब फ्रॉड (Job Fraud) के मामलों में बहुत इजाफा हुआ है. आज जानेंगे कि कैसे हम इस फ्रॉड का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं. 

जॉब फ्रॉड 
आजकल फेक ऑफर लेटर भी बनाए जाते हैं. कहीं पर नौकरी की बात करते समय या ऑफर लेटर आने पर सावधानीपूर्वक उसकी वास्तविकता चेक करना बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल जालसाज ईमेल के जरिए आपको ऑफर लेटर भेजते हैं और इस पर क्लिक करते ही आपके साथ ठगी हो सकती है. 

ऐसे होता है जॉब के नाम पर फ्रॉड
अगर आप फ्रेशर हैं या अनुभव और योग्यता कम होने पर भी अच्छी खासी सैलरी का ऑफर दिया जा रहा हो तो इसका मतलब आप ठगों के निशाने पर हैं.
स्पैम ई-मेल के जरिए वैंकेसी का नोटिफिकेशन आता है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. ऐसा ऑफर लेटर कभी एक्सेप्ट न करें. 
नौकरी का प्रचार-प्रसार फर्जी वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है. 
कैंडिडेट्स को बढ़िया सी नौकरी और अच्छी सैलरी का लालच देकर बदले में रुपयों की डिमांड की जाती है. 

ऐसे चेक करें अपना ऑफर लेटर 
अगर ऑफर लेटर में जॉब रोल से जुड़ी जानकारी अधूरी हो तो उस पर कभी साइन न करें. 
कंपनी का लोगो, नाम और अन्य डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करें. 
आपको ऑफर लेटर ऑफिशियल ईमेल आईडी के माध्यम से भेजा गया है या नहीं यह जरूर चेक करें. 
जॉब देने के नाम पर अगर आपकी कोई पर्सनल डिटेल्स शेयर करने को कह तो गलती से भी ऐसा न करें. 
अगर कोई आपसे पैसों की डिमांड करें तो साफ मना कर दें.
ऐसा कोई मामला आपके सामने आता है या पैसों की डिमांड आपसे की जाएं तो फौरन थाने में कंप्लेन दर्ज कराएं. 

Trending news