Career In Agriculture: एग्रीकल्चर साइंस में कई ब्रांचेज उपलब्ध हैं. बीएससी एग्रीकल्चर के बाद आप चाहें तो सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं. यहां जानिए कुछ ऐसी ही प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में...
Trending Photos
Top Careers In Agriculture: आजकल ज्यादातर युवा डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. कम ही स्टूडेंट्स होंगे, जो एग्रीकल्चर की पढ़ाई करना चाहते हो. अगर आप ऐसा सोचते में है कि एग्रीकल्चर सिलेबस का दायरा छोटा है या फिर इसमें बेहतर करियर के विकल्प सीमित है, तो आज आपकी ये गलतफहमी दूर हो जाएगी. इस सब्जेक्ट में आप पौधों के बायोकेमिस्ट्री, हार्टीकल्चर, एनिमल साइंस, एटोनॉमी, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, सॉइल साइंस, प्लांट ब्रीडिंग, जेनेटिक्स, एग्रोनॉमी, प्लांट पैथोलॉजी समेत कई क्षेत्रों में काम कर सकते हैं.
एग्रीकल्चर से बैचलर डिग्री लेने के बाद आप विभिन्न पीजी कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं. वहीं, अगर नौकरी करना चाहते हैं तो पब्लिक और निजी दोनों क्षेत्रों में बहुत सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं. चलिए जानते हैं इन अवसरों के बारे में...
UPSC-IFS
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा वनों के साइंटिफिक मैनेजमेंट के लिए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए सरकार द्वारा ऑल इंडिया लेवल पर आफिसर्स अपॉइंट किए जाते हैं. एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स यूपीएससी क्रैक करके आईएफएस अफसर बन सकते हैं.
IBPS- SO
आईबीपीएस द्वारा हर साल बैंकों के लिए स्पेशल ऑफिसर्स के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए आईबीपीएस द्वारा आयोजित कॉमन रिटेन एग्जाम (CWE) के जरिए संस्था ऑफिसरों और क्लर्कों की भर्ती करती है. विभिन्न पीएसयू बैंकों में एग्रीकल्चर ऑफिसर्स के चयन के लिए ईबीपीएस एसओ कृषि क्षेत्र अधिकारी स्केल 1 परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
SSC
कर्मचारी चयन आयोग एग्रीकल्चर बैचलर्स को कई तरह के जॉब प्रोफाइल प्रदान करता है. स्टेट फॉरेस्ट एग्जाम क्लियर करने वाले युवाओं को केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त किया जाता है.
ASRB नेट
राज्य या अन्य एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एएसआरबी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है. कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) इसका आयोजन करता है.
नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा
नाबार्ड हर साल कृषि ग्रेड ए परीक्षा के जरिए ग्रामीण और कृषि विकास की दिशा में काम करने के लिए विशेषज्ञों की भर्तियां करता है. इसमें शामिल होने के लिए फर्स्ट डिविजन के साथ, जबकि SC/ST/PWBD आवेदकों के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको सके साथ एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
ICAR AIEEA
NTA द्वारा एग्रीकल्चर के विभिन्न बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन (AIEEA) का आयोजन किया जाता है, जिसे ICAR AIEEA भी कहा जाता है.
एग्रीसेट
बीएससी एग्रीकल्चर (ऑनर्स) में एडमिशन देने के लिए आचार्य एनजी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (ANGRAU) द्वारा एग्रीकल्चर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है. एग्रीसेट स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षा है.
MCAER PG CET
महाराष्ट्र एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को MCAER PG CET के जरिए से महाराष्ट्र कृषि विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड (MAUEB) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है. यहां मास्टर ऑफ साइंस (MSc), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (MTech) और मास्टर ऑफ फिशरीज साइंस (MFSc) जैसे डिग्री कोर्स ऑफर किए जाते हैं.