Bihar School Holidays 2025: दो महीने से भी ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट
Advertisement
trendingNow12543296

Bihar School Holidays 2025: दो महीने से भी ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

Bihar School Holiday 2025: बिहार स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, अगले साल बिहार में दो महीने से भी ज्यादा समय के लिए स्कूल बंद रहेंगे.

Bihar School Holidays 2025: दो महीने से भी ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट

Bihar School Holiday 2025: साल 2024 के खत्म होने से पहले ही कई राज्यों के शिक्षा विभागों ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी करना शुरू कर दिया है. बिहार स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी साल 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल बिहार में कुल 65 दिन यानी दो महीने से अधिक समय तक स्कूल बंद रहेंगे.

बिहार में अन्य त्योहारों की तुलना में छठ के अवसर पर सबसे अधिक छुट्टियां दी जाती हैं. छठ बिहार का सबसे खास त्योहार है और इस अवसर पर हर साल तीन से चार दिन स्कूल बंद रहते हैं. इसके अलावा बिहार में गर्मी और सर्दी के मौसम में भी स्कूल बंद रहते हैं. हालांकि, जब बिहार में अचानक नए नियम लागू हो जाते हैं तो कभी-कभी छुट्टियों के दौरान भी स्कूल खुल जाते हैं.

हालांकि, प्राइवेट स्कूलों के लिए छुट्टियों का यह कैलेंडर अनिवार्य नहीं है. बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को भी गर्मी और सर्दी की छुट्टियां दी जाएंगी. बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को 20 दिन की गर्मी की छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा सर्दी में सात दिन की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, मौसम के हिसाब से इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है.

अगले साल धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इस साल यानी 2024 में बिहार के सरकारी स्कूलों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं. इससे शिक्षक और छात्र काफी परेशान हैं. इस साल के बिहार हॉलिडे कैलेंडर में सरकारी स्कूलों के लिए 60 दिनों की छुट्टियां निर्धारित की गई थीं. लेकिन गर्मी की छुट्टी के दौरान और जब बहुत गर्मी थी, तब भी शिक्षकों को स्कूल में ड्यूटी करनी पड़ती थी.

कुछ स्कूलों में छात्रों को भी बुलाया जाता था. फिर कई बच्चों के बेहोश होने और बीमार पड़ने की खबर आने के बाद स्कूल बंद कर दिए गए. 2024 में घोषित 60 छुट्टियों में से शिक्षक सिर्फ 30 दिन ही छुट्टी ले पाए.

Trending news