BTEUP Date Sheet 2024: एनुअल और सेमेस्टर एग्जाम की तारीखें bteup.ac.in पर जारी; ये रही स्कीम
Advertisement
trendingNow12296148

BTEUP Date Sheet 2024: एनुअल और सेमेस्टर एग्जाम की तारीखें bteup.ac.in पर जारी; ये रही स्कीम

BTEUP bteup.ac.in: यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक को प्राप्त कर सकते हैं और प्रस्तावित बीटीईयूपी जून 2024 परीक्षा तारीखों और अन्य संबंधित डिटेल चेक कर सकते हैं.

BTEUP Date Sheet 2024: एनुअल और सेमेस्टर एग्जाम की तारीखें bteup.ac.in पर जारी; ये रही स्कीम

BTEUP June 2024 Exam Dates OUT: टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड उत्तर प्रदेश (बीटीईयूपी) ने हाल ही में जून 2024 की सालाना, इवन सेमेस्टर और बैक और केवल बैक पेपर परीक्षाओं के लिए आखिरी तारीख घोषित कर दी हैं. BTEUP जून 2024 परीक्षा तारीखें आधिकारिक वेबसाइट- bteup.ac.in पर ऑनलाइन जारी कर दी गई हैं. वार्षिक परीक्षाएं 22 जून, 2024 को शुरू होंगी और 16 जुलाई, 2024 को खत्म होंगी, हालांकि, सम सेमेस्टर परीक्षाएं 01 जुलाई, 2024 से 23 जुलाई, 2024 तक आयोजित होने वाली हैं.

BTEUP June 2024 Even Semester Exam Schedule PDF
उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड (BTEUP) ने जून 2024 की इवन सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आखिरी तारीख जारी कर दी हैं. जून 2024 की इवन सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

BTEUP Even Semester June 2024 Exam Dates PDF : Click here

BTEUP June 2024 Annual Exam Schedule PDF

बीटीईयूपी सालाना परीक्षा जून 2024 22 जून 2024 को शुरू होगी और 16 जुलाई 2024 को खत्म होगी. नीचे दी गई पूरी फाइलन एग्जाम स्कीम चेक कर सकते हैं. 
BTEUP Annual Exam June 2024 Dates PDF : Click here

BTEUP June 2024 Back & Only Back paper Exam Schedule PDF

वे सभी छात्र जो जून 2024 में बैक और केवल बैक पेपर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे नीचे दी गई फाइनल बीटीईयूपी बैक और केवल बैक पेपर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते हैं.

BTEUP Back & Only Back Paper June 2024 Exam Dates PDF : Click here

BTEUP June 2024 Exam Form

जून 2024 इवन सेमेस्टर परीक्षा/ वार्षिक परीक्षा/केवल बैक पेपर परीक्षा के लिए पात्र स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक 09 मई, 2024 से 15 मई, 2024 तक खुला था. छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते थे.

TAGS

Trending news