CRPF ट्रेड्समैन पीईटी/पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12508433

CRPF ट्रेड्समैन पीईटी/पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

CRPF Trademan PET/PST Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने सीआरपीएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CRPF ट्रेड्समैन पीईटी/पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

CRPF Trademan PET/PST Admit Card: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे कि यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने होंगे.

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन पीईटी/पीएसटी परीक्षा एडमिट कार्ड: जानें कैसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं.

चरण 2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए "सीआरपीएफ परीक्षा-2023 में सीटी (टेक्निकल/ट्रेड्समैन/पायनियर/मिन. स्टाफ) के पद के लिए योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड के लिए लिंक" पर क्लिक करें.

चरण 3. आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

चरण 4. यहां आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें.

चरण 5. परिणाम देखें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

चरण 6. भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लें

पीएसटी/पीईटी, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिटेल्ड मेडिकल टेस्ट और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड 18 नवंबर, 2024 से एक साथ आयोजित किए जाएंगे. कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करने वाले कुल 15,150 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

योग्य/शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर, 2024 तक सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

परीक्षा केंद्र, तारीख और समय की डिटेल उम्मीदवार के ई-एडमिट कार्ड पर पाई जा सकती है, जिसे सीआरपीएफ की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के बारे में नए अपडेट के लिए नियमित रूप से सीआरपीएफ की वेबसाइट देखें.

Trending news