CSIR NET जून 2024 के नतीजे csirhrdg.res.in पर जारी, यहां चेक करें कटऑफ नंबर और रैंक
Advertisement
trendingNow12473188

CSIR NET जून 2024 के नतीजे csirhrdg.res.in पर जारी, यहां चेक करें कटऑफ नंबर और रैंक

CSIR NET June Result 2024: एनटीए ने सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर परीक्षा के नतीजों के साथ ही कट ऑफ नंबर और सफल उम्मीदवारों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

CSIR NET जून 2024 के नतीजे csirhrdg.res.in पर जारी, यहां चेक करें कटऑफ नंबर और रैंक

CSIR NET June Result 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चरशिप के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसी के साथ कट-ऑफ नंबर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in से कट ऑफ मार्क्स और योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

CSIR NET जून 2024 परीक्षा
जून 2024 के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को हुई थी. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करने, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता के लिए आयोजित की गई थी.

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की घोषणा 13 सितंबर को 1,63,529 उम्मीदवारों के लिए की गई थी. 1,963 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप की कैटेगरी 1 और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, जेआरएफ के लिए प्रवेश परीक्षा में केवल 11 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

यूजीसी जेआरएफ के लिए 1,875 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. ये उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भी पात्र हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कैटेगरी 2 के तहत कुल 3,172 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. वहीं, 10,969 उम्मीदवार कैटेगरी 3 के लिए पात्र हैं, जो केवल पीएचडी प्रवेश के लिए है. 

सीएसआईआर नेट स्कोर 2024 वैलिडिटी
वेटेज सीएसआईआर नेट परिणाम 2024 की घोषणा करते हुए एचआरडीजी ने बताया कि पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेट परीक्षा की कैटेगरी 2 और 3 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 स्कोर एक साल के लिए वैलिड रहेगा. 

पीएचडी प्रवेश नेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसमें स्कोर का वेटेज 70 फीसदी और 30 फीसदी वेटेज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटरव्यू या मौखिक परीक्षा में प्रदर्शन को दिया जाएगा. पीएचडी एडमिशन में अंकों का उपयोग करने के लिए उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के साथ सीएसआईआर नेट परिणाम जून 2024 को प्रतिशत में घोषित किया जाएगा. 

Trending news