CSIR-UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, फरवरी में होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow12580125

CSIR-UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, फरवरी में होगा एग्जाम

UGC NET 2024 December: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन फॉर्म केवल एक बार ही जमा करें.

CSIR-UGC NET 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, फरवरी में होगा एग्जाम

CSIR-UGC NET 2024 December Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (सीएसआईआर-यूजीसी नेट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज 30 दिसंबर को खत्म कर देगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - csirnet.nta.ac.in पर जाने का आज आखिरी मौका है.

यूजीसी सीएसआईआर-नेट परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म csirnet.nta.ac.in या nta.ac.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली है. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाएगी, जिससे आवेदकों को परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अपनी पसंदीदा भाषा चुनने की सुविधा मिलेगी.

सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2024: आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: आवेदन फॉर्म भरने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: सीएसआईआर नेट इन्फोर्मेशन वाउचर्स डाउनलोड करें और पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

स्टेप 5: पेज के नीचे स्थित चेकबॉक्स पर क्लिक करें और 'आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें' बटन पर क्लिक करें. बटन पर क्लिक करने पर, स्क्रीन पर CSIR NET रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

स्टेप 6: पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल भरें और फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन का चयन करें.

परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी और इसमें मल्टिपल चॉइस के सवाल शामिल होंगे. परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.

परीक्षा में पांच सब्जेक्ट शामिल हैं: केमिकल साइंस, अर्थ साइंस (जिसमें वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान शामिल हैं), लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस और फिजिकल साइंस.

Muslim student: मुस्लिम छात्रों को झटका! क्या DU जामिया के साथ जॉइंट कोर्स में खत्म करेगा कोटा सिस्टम?

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन फॉर्म केवल एक बार ही जमा करें. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से ज्यादा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोर्स कोड, पात्रता मानदंड, एग्जाम पेपर पैटर्न, फीस और ज्यादा के बारे में डिटेल जानकारी के लिए, कृपया परीक्षा वेबसाइट पर उपलब्ध इनफोर्मेशन बुलेटिन देखें.

AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 की आंसर की जारी, किस कैटेगरी में चाहिए कम से कम कितने मार्क्स?

Trending news