Gk Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
Advertisement
trendingNow12364869

Gk Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट ही जिसका कोई सिलेबस हीं होता है यह किसी भी सब्जेक्ट में होती है.

Gk Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है?
जवाब 1 - भारत रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है.

सवाल 2 - बासी रोटी खाने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 2 -
बासी रोटी खाने से ब्लड प्रेशर की समस्या होती है.

सवाल 3 - किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 3 -
ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.

सवाल 4 - किस देश के लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब 4 -
उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.

सवाल 5 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूरू पाया जाता है?
जवाब 5 -
जापान में लाल अंगूरू पाया जाता है.

Quiz: ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

सवाल 6 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 6 - वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.

सवाल 7 - नीम किस राज्य का राजकीय वृक्ष है?
जवाब 7 - नीम आंध्र प्रदेश का राजकीय वृक्ष है.

GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट , बैंक, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?

Trending news