GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?
Advertisement
trendingNow12363075

GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?

GK Quiz in Hindi: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. 

GK Quiz: कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट, जूती, सूट, सलवार, स्टेशन और पेग भी है?

General Knowledge Trending Quiz: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
जवाब 1 - आधुनिक भारत में जनगणना की शुरुआत 1872 में हुई. लेकिन पहली समकालीन जनगणना की शुरुआत 1881 में मानी गई. वहीं स्वतंत्र भारत में साल 1951 में पहली जनगणना हुई थी.

सवाल 2 - सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 2 -
ऐसा कहा जाता है कि कांगो में सोने का पहाड़ मिला था.

सवाल 3 - पीला गुलाब किस देश में पाया जाता है?
जवाब 3 -
भारत में पीला गुलाब पाया जाता है.

सवाल 4 - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब 4 -
मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया का इकलौता ऐसा कौनसा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट , बैंक, जूती, सूट, सलवार, और पेग भी है?
जवाब 5 - पंजाब के पटियाला शहर के नाम पर कोर्ट, जूती, सूट, सलवार, और पेग है. हालांकि, अब पटियाला बैंक का कोई अस्तित्व नहीं है क्योंकि साल 2017 में इसका विलय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हो गया था.

Quiz: ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

सवाल 6 - पटियाला का पूरा नाम क्या है?
जवाब 6 - 
पटियाला को पहले "अला दे पट्टी " के नाम से जाना जाता था क्योंकि बाबा आला सिंह इस जगह के संस्थापक थे.

सवाल 7 - पटियाला में कौन सी भाषा बोली जाती है?
जवाब 7 - 
बांगरू, जाटकी या हरियाणवी एक प्रकार से पंजाबी और राजस्थानी मिश्रित खड़ी बोली ही हैं जो दिल्ली, करनाल, रोहतक, हिसार और पटियाला, नाभा, झींद के ग्रामीण क्षेत्रों में बोली जाती है.

Quiz: पेट में गैस बनने पर कौन सा फल खाना चाहिए?

Trending news