GK Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है?
Advertisement
trendingNow12321212

GK Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है?

GK Quiz in HIndi: आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. 

GK Quiz: प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना, बताओ क्या है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - सुबह उठते ही कौन सा पानी पीना चाहिए?
जवाब 1 - सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी पीने से आपका पाचन बेहतर होता है साथ ही मेटाबॉलिज्म भी स्ट्रांग होती है.

सवाल 2 - किस विटामिन की कमी से अत्यधिक भूख लगती है?
जवाब 2 - हमारे शरीर में आयरन, विटामिन डी या बी-विटामिन जैसे जरूरी पोषक तत्वों की कमी है. अगर हमारे शरीर में इनकी कमी है, तो हमारा भूख केंद्र एक्टिव हो जाता है और हम ज्यादा खाना खाएंगे.

सवाल 3 - प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना, ठंड लगे तो जला लेना? 
जवाब 3 - वो चीज कुछ और नहीं बल्कि नारियल है.

सवाल 4 - भूख लगने पर पानी पीने से क्या होता है?
जवाब 4 - भूखे होने पर एक गिलास पानी पी लें. इससे खाने में लेने वाले ज्यादा कैलोरी इंटेक से बच जाते हैं

सवाल 5 - अपने घर में मच्छर का घोंसला कैसे ढूंढें?
जवाब 5 - मच्छर अंधेरी, नमी वाली जगहों जैसे सिंक के नीचे, शॉवर में, कोठरियों में, फर्नीचर के नीचे या कपड़े धोने के कमरे में आराम करते हैं.

सवाल 6 - घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?
जवाब 6 - तुलसी के पौधे की खुशबू मच्छरों को दूर रखती है.

Trending news