GK Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो अंडा किसका होगा?
Advertisement
trendingNow12438078

GK Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो अंडा किसका होगा?

GK Quiz in Hindi:  जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. ऐसे में जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर फिर हाजिर हैं...

GK Quiz: मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो अंडा किसका होगा?

General Knowledge Quiz: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके इंटरव्यू में सिलेक्ट चांसेज उतने ही ज्यादा होंगे. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. इससे पढ़ाई के लिए कॉम्पिटीटिव एग्जाम और सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं कैंडिडेट्स को मदद मिलेगी. हालांकि, इन सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल चेक कर सकते हैं. 

सवाल  - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब  - सूरत में खोला था.

सवाल  - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
जवाब  - मध्य प्रदेश में स्थित महू डॉ अंबेडकर का जन्मस्थान है.

GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

सवाल  - अगरवुड की लकड़ी की कीमत कितनी है?
जवाब  - अगरवुड की एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 83 लाख रुपये है. 

सवाल  - अगरवुड के पेड़ कहां पैदा होते हैं?
जवाब  - अगरवुड के पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है.

सवाल  - एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाब  - महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है.

Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?

सवाल  - खानवा और घाघरा का युद्ध किस मुगल शासक ने लड़ा था?
जवाब  - मुगल बादशाह बाबर ने लड़ा था.

सवाल  - भारत के किस राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है?
जवाब  - इन 4 राज्यों में शराब बेचने और पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है. गुजरात में सात दशक से शराब बेचने और पीने की मनाही है. इसके अलावा बिहार, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में भी शराब बेचना और पीना गैरकानूनी है.

सवाल  - मुर्गी ने भारत-चीन के बॉर्डर पर अंडा दिया, तो वह अंडा किसका होगा?
जवाब  - जगह कोई भी हो, अंडा तो मुर्गी का होगा.

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
 

Trending news