Zee News Hindi के सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया, कारोबार, मनोरंजन, खेल जगत की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
)
आज की ताजा खबर (29 अक्टूबर 2024) लाइव: हैप्पी दिवाली! देश-दुनिया में आज दीपोत्सव की धूम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई. वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के बीच पहुंचे. मोदी ने पैट्रोल बोट की सवारी की भी. राजधानी दिल्ली समेत कई जगह पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर रखा है.
आज देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस दिन को 'एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है. PM मोदी ने सरदार पटेल को गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने यहां 'एकता दिवस परेड' में हिस्सा लिया और एकता की शपथ दिलाई. गुरुवार (31 अक्टूबर) को देश की इकलौती महिला पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा को श्रद्धांजलि दी.
उत्तरी चेन्नई के एन्नोर के कामराज नगर इलाके में पटाखों के कारण भीषण आग लग गई. एन्नोर फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. एन्नोर पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कर ली है और दुर्घटना की जांच कर रही है। आगे की जानकारी का इंतजार है.
#WATCH | Tamil Nadu: A massive fire broke out at Kamaraj Nagar area of Ennore, North Chennai due to firecrackers. Firefighters from Ennore Fire Station have rushed to the spot and are trying to douse the fire.
Ennore Police Station has filed a complaint and is investigating the… pic.twitter.com/mhDem3ys2X
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर पर्यावरण विशेषज्ञ विमलेंदु झा कहते हैं,'दिल्ली में स्थिति पहले से ही बदतर है. आज सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 407 था जो गंभीर श्रेणी में आता है और यही स्थिति दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भी है. हवा की दिशा में बदलाव को देखते हुए इस बात की संभावना है कि हरियाणा और पंजाब में खेतों में लगी आग से और अधिक धुआं निकलेगा. यह देखते हुए कि स्थिति पहले से ही खराब है, हमें पटाखे फोड़कर इसे और खराब नहीं करना चाहिए. हमें प्रदूषण को रोकने के लिए सभी उपाय करने की आवश्यकता है. इसलिए दिल्ली के नागरिकों से मेरी अपील है कि दिवाली रोशनी का त्योहार है, न कि धुएं, प्रदूषण और जहरीले प्रदूषण का. हमें अपने बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की खातिर सावधान रहना चाहिए हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो आज रात स्थिति बहुत, बहुत खराब हो सकती है.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवाली के मौके पर मां काली की पूजा अर्चना की. इससे पहले उन्होंने अपने आवास पर मां काली के लिए खुद 'भोग' भी तैयार किया.
VIDEO | Kali Puja 2024: West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) prepares 'bhog' for Maa Kali at her residence in Kolkata.#KaliPuja2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/eIzZ9j9V6u
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi called on Vice President Jagdeep Dhankhar and extended him #Diwali greetings.
(Video: DD News) pic.twitter.com/VmfO3rZcO6
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिल्ली पुलिस ने कहा,'31.10.24 को थाना छावला में एक बस में आग लगने की सूचना पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पूछताछ करने पर पता चला कि एक यात्री बस में थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर यात्रा कर रहा था. इन पटाखों ने बस में आग पकड़ ली, जिससे पटाखे ले जा रहे व्यक्ति और उसके साथ बैठे एक सह-यात्री को मामूली चोटें आईं. अभी तक विस्फोट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. दोनों को आईजीआई अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है.'
Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार शाम को "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई और दिवाली की रात को यह स्तर और भी खतरनाक कैटेगरी में पहुंचने की आशंका है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे 328 दर्ज किया गया जो बुधवार को 307 था.
Lal Chowk Diwali: श्रीनगर के लाल चौक पर दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है. पश्चिममन्या शारदा पीठम द्वारा आयोजित इस उत्सव में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी शामिल हो रहे हैं.
#WATCH | J&K: #DiwaliCelebration underway at Lal Chowk in Srinagar. Organised by Paschimamnaya Sharada Peetham, the celebration is witnessing the participation of both locals and tourists. pic.twitter.com/5jxfDYA5L9
— ANI (@ANI) October 31, 2024
झारखंड के बोकारो में पटाखे की दुकानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि दीवाली के मौके पर यहां 66 दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बोकारो और चास को जोड़ने वाले गरगा पुल के पास पटाखा दुकान में यह भीषण आग लगी. आग लगने के लगभग आधा घंटे तक पटाखे पटकते रहे. घटनास्थल पर दमकलकर्मियों पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Jharkhand: Fire breaks out in multiple firecracker shops in Bokaro. Fire tenders present at the spot to douse the fire. Details awaited. pic.twitter.com/6GNlc9XqRO
— ANI (@ANI) October 31, 2024
झारखंड के बोकारो में पटाखे की दुकानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि दीवाली के मौके पर यहां 66 दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं.
पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स आरआर बटालियन ने भी पीरपंजाल रेंज के तपा पीर और मन्याल गांव के देहरा की गली में स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई.
#WATCH | J&K: Indian Army's Romeo Force RR Battalion celebrated #Diwali with the locals inDehra Ki Gali of Tapa Pir and Manyal village in Pirpanjal Range today. pic.twitter.com/cgBDTJiRDx
— ANI (@ANI) October 31, 2024
कांग्रेस ने फिर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटाने की मांग की है. इससे पहले कांग्रेस अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी खत लिखा था. कांग्रेस पार्टी को शक है कि उनके पद बने रहने से निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है. कांग्रेस का कहना है कि शुक्ला को दिया गया दो साल का विस्तान महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम का उल्लघन है.
Congress has again written to the Election Commission demanding the removal of Maharashtra DGP Rashmi Shukla from her post of Director General of Police (DGP), in Maharashtra. pic.twitter.com/04rhjYId2q
— ANI (@ANI) October 31, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है,'राज ठाकरे हमारे मित्र हैं, उन्होंने पिछले (लोकसभा) चुनाव में बिना शर्त हमारा समर्थन किया था, इस चुनाव में उनकी भूमिका अलग है, उन्होंने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वे उम्मीदवार महायुति के उम्मीदवारों के खिलाफ भी लड़ने वाले हैं. महायुति में भाजपा, शिवसेना, एनसीपी है, रिपब्लिकन पार्टी, जनसुराज्य और अन्य छोटी पार्टियां हमारा गठबंधन है. राज ठाकरे ने कई उम्मीदवार उतारे हैं इसलिए कोई गुंजाइश नहीं है कि वे महायुति में शामिल होंगे. हम रणनीतिक रूप से किसी अन्य स्थान पर सीएम की मान्यता के साथ मदद करने या गठबंधन करने पर विचार कर सकते हैं. शिवड़ी जैसी सीट है जिस पर सीएम ने स्टैंड लिया है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि हम वही लोग हैं जो महायुति में मौजूद हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि महायुति की सरकार बनेगी और सीएम महायुति से ही होगा सीएम हमारे नेता हैं, हम सभी उनके नेतृत्व में सरकार में काम कर रहे हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस सरकार के प्रदर्शन पर हमें चुनाव जिताएंगे.'
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Raj Thackeray is our friend, he had supported us unconditionally in the last (Lok Sabha) election, his role is different in this election, he has fielded candidates on many seats, those candidates are going to fight against the… pic.twitter.com/nLbG86CpM8
— ANI (@ANI) October 31, 2024
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा यूटी स्थापना दिवस का बहिष्कार करने पर जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने कहा,'हर साल 31 अक्टूबर को यूटी स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. संवैधानिक पद पर अपनी सेवाएं देने वाले व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह संविधान के तहत आने वाले कार्यक्रमों में शामिल हो. जब कोई व्यक्ति संवैधानिक पद पर होता है तो उसे दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर के सीएम भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.'
#WATCH | On JKNC and Congress boycotting the UT foundation day, J&K BJP chief Ravinder Raina says, "Every year 31st October is celebrated as UT foundation day...It is the responsibility of the person who is giving his services on a constitutional post to attend the programs which… pic.twitter.com/dcgtrMxVFg
— ANI (@ANI) October 31, 2024
यूटी स्थापना दिवस पर जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा,'हम न केवल यूटी स्थापना दिवस का बहिष्कार करते हैं बल्कि इसे अस्वीकार भी करते हैं. हमारा जनादेश यूटी के खिलाफ है, हम हमेशा राज्य की बहाली और विशेष दर्जे की बात करेंगे. अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A को हटाना और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देना एक अच्छा कदम नहीं था.' बता दें कि जम्मू-कश्मीर यूटी स्थापना दिवस के समारोह से सत्ता पक्ष ने खुद को अलग रखा. जिसपर सियासत तेज हो गई है.
#WATCH | Srinagar, J&K: On UT Foundation Day, J&K Minister Javed Ahmed Rana says, "...Not only do we boycott the UT Foundation Day, we reject it. Our mandate is against the UT, we will always talk about state restoration and special status...The abrogation of Article 370 and… pic.twitter.com/94cV4OwNvw
— ANI (@ANI) October 31, 2024
अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और सज्जादा नशीन सैयद ज़ैनुल आबेदीन कहते हैं,'दिवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. मैं उन सैनिकों को बधाई देता हूं जो सीमा पर अपना कर्तव्य निभाकर देश की रक्षा कर रहे हैं. देश के लोगों को रोशनी का त्योहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए, हमें एक-दूसरे के साथ शांति और सद्भाव बनाए रखना चाहिए.'
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Dewan and Sajjada Nasheen of the Ajmer Sharif Dargah, Syed Zainul Abedin says, "The festival of Diwali symbolizes the victory of good over evil. I congratulate the soldiers who are protecting the country by performing their duty on the border...The… pic.twitter.com/YARviNZKDc
— ANI (@ANI) October 31, 2024
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने एक बार फिर वन नेशन वे इलेक्शन पर बोलते हुए कह,'हमने पहले भी कहा है कि अगर सही नीयत से वन नेशन वन इलेक्शन किया जाए तो इसमें कोई गलती नहीं है. आजादी के बाद 1965 तक वन नेशन वन इलेक्शन की व्यवस्था थी लेकिन अगर इस नीयत से किया जा रहा है कि जब परिस्थिति हमारे पक्ष में हो तो जल्दी से सारे चुनाव एक साथ करा लें. एक तरफ आप वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ एक छोटे से राज्य झारखंड को 4 हिस्सों में बांटकर चुनाव करा रहे हैं ताकि प्रचार के लिए समय मिल जाए। ये दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकतीं.'
#WATCH | Gaya, Bihar: On One Nation One Election, Jan Suraj chief Prashant Kishore says, "We have said earlier that if One Nation One Election is done with the right intention, then there is no mistake in it. After independence, the One Nation One Election was in place till 1965,… pic.twitter.com/SqhmrGtlAY
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिवाली के मौके पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद प्राचीन हनुमान मंदिर में भी बड़ी तादाद में भक्त पूजा करने के लिए भक्त इकट्ठा हुए.
#WATCH | Delhi: Devotees gather to offer prayers at Pracheen Hanuman Mandir in Connaught Place on the occasion of Diwali. pic.twitter.com/DpKyRpXyvk
— ANI (@ANI) October 31, 2024
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामाऊ में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस और FSL की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. घटना को लेकर एडीसीपी कानपुर मुकेश कुमार ने बताया,'सुरेंद्र नाम का व्यक्ति सिलेंडर लेकर आ रहा था और सिलेंडर उतारते समय विस्फोट हो गया. सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. जांच जारी है.'
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: One person died after a blast occurred in Sisamau. Police and FSL teams have reached the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/naRgDoA1Az
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिवाली के मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. देखिए VIDEO.
#WATCH महाराष्ट्र: #दिवाली के अवसर पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/cvyylqt0az
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भाजपा सरकार के लिए प्रयोगशाला बन गया है. यहां वो अलग-अलग तरह के प्रयोग करती ही और पूरे देश के अल्पसंख्यकों को ये संदेश देना चाहती है कि हम एक मुस्लिम बहुल्य राज्य के साथ ऐसा सलूक कर सकते हैं, उसको तबाह कर सकते हैं उसको तोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1947 में हमने एक मुस्लिम मेजॉरिटी राज्य होने के बावजूद भारत के साथ रहने का इरादा किया था. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आजादी से लेकर अब तक एक भी राज्य को केंद्र शासित नहीं बनाया लेकिन हमारे राज्य को केंद्र शासित बना दिया जिसके बाद खास दर्जा था.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर भाजपा के लिए प्रयोगशाला बन गया है...वे देश में अल्पसंख्यकों को एक संदेश देना चाहते हैं..." pic.twitter.com/NQkQGasllQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
गुजारत के कच्छ में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,'इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं को, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं. हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे आधुनिक सैन्य ताकतों की श्रेणी में ला रहे हैं हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है.' उन्होंने आगे कहा,'इस देश में ऐसी सरकार है जो देश की एक इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं कर सकती.'
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Keeping in mind the needs of the twenty-first century, today we are equipping our armies, our security forces, with modern resources. We are putting our Army in the league of the world's most modern military forces.… pic.twitter.com/ZaBEk4nsmA
— ANI (@ANI) October 31, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा,'मैं दिवाली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह खुशी के साथ मनाया जाता है. आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है, उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान दिया और वो देश की पहली ऐसी प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई और उसका सामना भी किया.'
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu paid tribute on the death anniversary of former Prime Minister Indira Gandhi. pic.twitter.com/wFOMmmeAOo
— ANI (@ANI) October 31, 2024
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोटाड के सालंगपुर में श्री कष्टभजनदेव मंदिर में नवनिर्मित 1100 कमरों वाले यात्री भवन का उद्घाटन किया.सालंगपुर हनुमानजी मंदिर के परिसर में बना यह भवन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के साथ बना है. जो दुनिया के किसी भी आध्यात्मिक स्थान और गुजरात में पहला सबसे ज्यादा 1100 कमरों वाला है.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah inaugurates the newly constructed 1100-room Yatri Bhawan at Shri Kastbhajandev Mandir in Salangpur, Botad. pic.twitter.com/qfkRe37850
— ANI (@ANI) October 31, 2024
कच्छ पहुंचे पीएम मोदी, जवानों संग सेलिब्रेट करेंगे दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंच चुके हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से, देश के इस सबसे बड़े जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है. पीएम मोदी यहां भारतीय सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे. पीएम हर साल दिवाली सेना के बीच मनाते आए हैं.
'वोकल फॉर लोकल', ओडिशा सीएम ने दिया मैसेज
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने परिवार के साथ स्थानीय विक्रेताओं से दिवाली के लिए दीये और अन्य सामान खरीदे.
#WATCH | Bhubaneswar | On the occasion of Diwali, Odisha CM Mohan Charan Majhi along with his family purchased earthen lamps, rangoli and other items from local vendors to support the 'Vocal for Local' initiative in Bhubaneswar. pic.twitter.com/86fwFpZWon
— ANI (@ANI) October 31, 2024
नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने नई पार्टी बनाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दीपावली के दिन यानी गुरुवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. उन्होंने इस पार्टी का नाम 'आप सब की आवाज' रखा है. आरसीपी सिंह आईएएस अधिकारी रहे हैं. उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी करीबी रिश्ता था. वह केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री भी रहे. हालांकि, बाद में नीतीश कुमार से मनमुटाव के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की थी. (IANS)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका
दिल्ली में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व भाजपा नेता और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए.
#WATCH | Former BJP leader Brahm Singh Tanwar joins AAP in the presence of party national convenor Arvind Kejriwal in Delhi. pic.twitter.com/6sU07pFlKo
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ रही
दिल्ली में दिवाली की सुबह वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. यहां सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 रहा तथा शाम में त्योहार मनाये जाने पर उसके और बिगड़ने की आशंका है . दिल्लीवासी गुरुवार सुबह जब जगे तब घनी धुंध छायी थी. आनंद विहार में हवा बहुत प्रदूषित थी और सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में था. राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों से यह पता चलता है कि शहर में वायु सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था.
माहिम में राज ठाकरे का सपोर्ट करेगी बीजेपी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम माहिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे को समर्थन देने का तरीका तलाश रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा. जहां तक उत्तर भारतीय लोगों में राज ठाकरे के विरोध का सवाल है, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि राज ठाकरे ने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है...'
Maharashtra Election 2024: कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए, फौरन मिला बड़ा पद
मुंबई: पूर्व कांग्रेस नेता और मुंबई नगर निगम के पूर्व विपक्ष के नेता रवि राजा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने कहा, 'रवि राजा को भाजपा में शामिल होते ही मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है...' महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'रवि राजा के साथ-साथ कई कांग्रेस नेता हमारे संपर्क में आ रहे हैं और वे भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. जल्द ही वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे. मुझसे नाम मत पूछिए लेकिन आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता हमारे साथ आएंगे.'
उत्तर प्रदेश के बदायूं में भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित मुजरिया क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर गुरुवार सुबह दीपावली मनाने घर आ रहे छह लोगों की एक भीषण हादसे में मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सभी नोएडा से एक लोडर में बैठकर उझानी क्षेत्र स्थित अपने गांव जा रहे थे. सूत्रों ने बताया कि नोएडा से दीपावली मनाने कुछ लोग अपने घर आ रहे थे, सुबह करीब सात बजे उनका लोडर मुजरिया कस्बे के पास पहुंचा तभी गांव से निकली एक ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने भी लोडर में पीछे से टक्कर मार दी और डिवाइडर में जा टकरायी. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार सवार वहां से भाग गया. (भाषा)
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई. यहां दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किए और जनमानस के सुखी व स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अभिराम दास वार्ड स्थित मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने दलित महिलाओं को दीपावली पर उपहार स्वरूप मिठाई व वस्त्र वितरित किए साथ ही छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दिया. सीएम के हाथों चॉकलेट पाकर बच्चे भी चहकते दिखे. (IANS)
दिल्ली पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा कड़ी की, पटाखे जलाने के खिलाफ निगरानी बढ़ाई
दिल्ली पुलिस शहर में पटाखे जलाये जाने के खिलाफ कड़ी नजर रख रही है और खुफिया जानकारी के बाद हाई अलर्ट पर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवाली के अवसर पर शहर में पटाखों की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और सरकारी अधिकारियों की कुल 377 टीम तैनात की गई हैं. उन्होंने PTI को बताया, 'त्योहार के दौरान पटाखे जलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' पटाखों पर प्रतिबंध का पालन हो, इसे देखते हुए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को शहर में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अगले साल एक जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
अमेरिका और भारत के NSA ने फोन पर की बात
व्हाइट हाउस ने एक रीडआउट जारी करते हुए कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के साथ फोन से बात की. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा विकास पर चर्चा की, जिससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए और प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया और वैश्विक स्तर पर उन्होंने द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति का स्वागत किया, जिसमें आगामी पहल पर महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी (ICET) और हिंद महासागर संवाद शामिल हैं. '
पवन कल्याण ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं को दी दिवाली की शुभकामनाएं
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं. अभिनेता से नेता बने इस शख्स ने गुरुवार को एक्स के जरिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं. खास तौर पर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को इस त्योहार की बधाई. भगवान श्री राम आपको इस स्थिति में शक्ति और साहस दें. हम सभी भारत में आपकी सुरक्षा और स्थिरता की कामना करते हैं और आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हैं.'
ड्यूटी पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है.'
भारत की एकता को कमजोर करना चाहती हैं कुछ ताकतें: पीएम
राष्ट्रीय एकता दिवस' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत की बढ़ती ताकत के साथ, भारत में एकता की बढ़ती भावना के साथ, कुछ ताकतें हैं, कुछ विकृत विचार हैं, कुछ विकृत मानसिकता है, कुछ ताकतें हैं जो बहुत परेशान हैं. भारत के अंदर और भारत के बाहर ऐसे लोग भारत में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं. वो ताकतें चाहती हैं कि दुनिया के निवेशकों में गलत संदेश जाए. भारत की नकारात्मक छवि सामने आए. ये लोग भारतीय सेना को भी निशाना बना रहे हैं. गलत सूचना अभियान चलाए जा रहे हैं. वे सेना में अलगाव पैदा करना चाहते हैं... उनकी हर कोशिश का एकमात्र उद्देश्य भारतीय समाज को कमजोर करना, भारत की एकता को कमजोर करना है. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत का विकास हो. क्योंकि कमजोर भारत की राजनीति, गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है. 5 दशकों से देश को कमजोर करके ये गंदी राजनीति की गई है. हमें शहरी नक्सलियों के इस गिरोह की पहचान करनी होगी, जो देश को तोड़ने का सपना देखते हैं, जो देश को नष्ट करने की सोच के साथ काम करते हैं, जो अपने चेहरे पर झूठे मुखौटे पहनते हैं हमें उनसे लड़ना होगा.'
कुछ लोग अराजकता फैलाने की कोशिश में: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में कहा, 'भारत के बढ़ते सामर्थ्य से, भारत में बढ़ते एकता के भाव से भारत के भीतर और भारत के बाहर भी कुछ ताकतें, कुछ विकृति विचार, कुछ विकृति मानसिकता पारेशान हैं. ऐसे लोग भारत में अस्थिरता, अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ये ताकतें भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं. ये ताकतें चाहती हैं कि दुनियाभर के निवेशकों में गलत संदेश जाए, भारत की नकारात्मक छवि बने. ये लोग भारतीय सेनाओं को भी टारगेट करने में लगे हैं. सेनाओं में अलगाव पैदा करना चाहते हैं. ये लोग भारत में जात-पात के नाम पर विभाजन करने में जुटे हैं. इनके हर प्रयास का एक ही मकसद है, भारत का समाज और एकता कमजोर हो. ये लोग कभी नहीं चाहते कि भारत विकसित हो, क्योंकि कमजोर और गरीब भारत की राजनीति ऐसे लोगों को सूट करती है.'
शिवसेना के ‘लापता’ विधायक श्रीनिवास वनगा घर लौटे
महाराष्ट्र के पालघर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के विधायक श्रीनिवास वनगा दो दिन तक ‘लापता’ रहने के बाद घर लौट आए हैं. इससे पहले परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. सोमवार शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. वनगा के परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी. बुधवार को लौटने के बाद वनगा ने कहा, 'मुझे आराम की जरूरत थी, लिहाजा मैंने कुछ दिन घर वालों और अन्य लोगों से दूर रहने का फैसला किया'. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह दो दिन कहां थे.
आतंकियों के आकाओं को पता है, भारत नहीं छोड़ेगा!
पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवादियों के 'आकाओं' को अब पता है कि भारत को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं मिलने वाला, क्योंकि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा! पूर्वोत्तर ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हमने संवाद, विश्वास और विकास के जरिए अलगाववाद की आग को बुझाया है. बोडो और ब्रू-रियांग समझौतों ने शांति और स्थिरता स्थापित की है. त्रिपुरा के नेशनल लिबरेशन फ्रंट के समझौते ने लंबे समय से चली आ रही अशांति को समाप्त कर दिया है. भारत शांति, विकास और समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है.'
आज का भारत कैसा है, PM मोदी ने बताया
पीएम मोदी ने कहा, आज हमारे सामने एक ऐसा भारत है, जिसके पास दृष्टि भी है, दिशा भी है और दृढ़ता भी है.
ऐसा भारत...
जो सशक्त भी है और समावेशी भी है.
जो संवेदनशील भी है और सतर्क भी है.
जो विनम्र भी है और विकसित होने की राह पर भी है.
जो शक्ति और शांति दोनों का महत्व जानता है.'
पहली बार J&K सीएम ने ली भारत के संविधान की शपथ: पीएम मोदी
गुजरात: पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरे देश को खुशी है कि आजादी के सात दशक बाद देश में एक देश और एक संविधान का संकल्प भी पूरा हुआ है. सरदार साहब को मेरी ये सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. 70 साल तक बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ था. संविधान की माला जपने वालों ने संविधान का ऐसा घोर अपमान किया था. कारण था, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 की दीवार. अनुच्छेद-370 को हमेशा-हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया है. पहली बार वहां इस विधानसभा चुनाव में बिना भेदभाव के मतदान किया गया. पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की शपथ ली है. ये दृश्य भारत के संविधान निर्माताओं को अत्यंत संतोष देता होगा, उनकी आत्माओं को शांति मिलती होगी और ये संविधान निर्माताओं को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है.'
गुजरात से PM मोदी का देश के दुश्मनों का मैसेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में कहा, 'नुकसान पहुंचाने वालों को अंजाम पता है. भारत को आज कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. आतंक के आकाओं को पता है कि उनका अंजाम क्या होगा.'
राहुल गांधी ने दी दादी को श्रद्धांजलि
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi pays tribute to former Prime Minister and his grandmother #IndiraGandhi at Indira Gandhi Memorial, on her death anniversary pic.twitter.com/x53Sc5ucRM
— ANI (@ANI) October 31, 2024
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री को बर्खास्त किया
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने क्यूबा पर लगे अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध हटाने के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान करने के बाद बुधवार को विदेश मंत्री को बर्खास्त कर दिया. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के प्रवक्ता मैनुअल एडोर्नी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो को पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर अमेरिका में अर्जेंटीना के राजदूत गेरार्डो वर्थीन को नियुक्त किया गया है. (भाषा)
जब भारत को आजादी मिली थी... राष्ट्रीय एकता दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'जब भारत को आजादी मिली थी, तब दुनिया में कुछ लोग थे जो भारत के बिखरने का आकलन कर रहे थे. उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि सैकड़ों रियासतों को जोड़ कर एक भारत का निर्माण हो पाएगा, लेकिन सरदार साहब ने ये करके दिखाया. ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरदार साहब व्यवहार में यथार्थवादी, संकल्प में सत्यवादी, कार्य में मानवतावादी और ध्येय में राष्ट्रवादी थे.'
भारत को दुनिया से जोड़ रहा दीपावली का पर्व: पीएम मोदी
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस एक अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का पर्व मना रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपावली का भी पर्व है. दीपावली दीयों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को रोशन करती है और अब दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है. कई देशों में इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. मैं देश और दुनिया में रहने वाले सभी भारतीयों और भारत के शुभचिंतकों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
15 अगस्त और 26 जनवरी जैसा है आज का दिन: पीएम मोदी
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरदार पटेल की ओजस्वी आवाज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ये भव्य कार्यक्रम, एकता नगर का ये मनोरम दृश्य और यहां की अद्भुत प्रस्तुतियां, लघु भारत की ये झलकियां, सब कुछ इतना अद्भुत है, इतना प्रेरक है. 15 अगस्त और 26 जनवरी की तरह ही 31 अक्टूबर का ये आयोजन पूरे देश को नई ऊर्जा से भर देता है. मैं सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'
यह दिवाली खास है, बोले योगी
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज दीपावली के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं. प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या धाम त्रेता युग में दीप मालाओं से जगमग हुआ था. हजारों वर्षों के बाद भी यह पर्व पूरे देश का उत्सव बन गया है... इस बार की दिवाली विशेष है क्योंकि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने धाम में विराजमान हुए हैं... अयोध्या के दिवाली के कार्यक्रम के साथ पूरा देश जुड़ने के लिए उत्सुक है. यह पर्व हमें जोड़ता है और अंधकार को दूर करता है...'
#WATCH | Ayodhya: UP CM Yogi Adityanath says, " Today is the auspicious occasion of Diwali. My Diwali greetings to everyone...this time's Diwali is special as, after 500 years, Lord Ram has returned to his temple...Ayodhya's Diwali is special this year..." pic.twitter.com/2rXq9zdUGI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 31, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस जम्मू-कश्मीर यूटी स्थापना दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने गुरुवार को मनाए जा रहे जम्मू-कश्मीर 'केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) स्थापना दिवस' समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है. उपराज्यपाल के नेतृत्व वाला प्रशासन दो वर्षों से 31 अक्टूबर को यूटी स्थापना दिवस मनाता आ रहा है. सरकार ने पिछले साल इस दिन को मनाने के लिए कई समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए थे और साथ ही प्रतियोगिताएं भी आयोजित की थीं.
राष्ट्रीय एकता दिवस 2024: गुजरात में एयर शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भारतीय वायुसेना की 'सूर्यकिरण' एरोबैटिक टीम के एयर शो का नजारा देखा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnesses an air show by the Suryakiran Aerobatic Team of the Indian Air Force on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, in Kevadia, Gujarat.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/utFEZxWbHm
— ANI (@ANI) October 31, 2024
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
सरदार पटेल जयंती: PM मोदी ने दिलाई एकता की शपथ
केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता की शपथ दिलाई. उन्होंने यहां राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnesses 'Rashtriya Ekta Diwas' parade on the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, in Kevadia, Gujarat pic.twitter.com/LA4gcetR8F
— ANI (@ANI) October 31, 2024
PM मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
केवड़िया, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ देर में 'एकता दिवस' परेड की शुरुआत होगी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary, at the Statue of Unity in Kevadia, Gujarat.
(Source: DD News) pic.twitter.com/kqBEluZLr7
— ANI (@ANI) October 31, 2024
Happy Diwali 2024: PM मोदी ने दी दिवाली की बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने X पर लिखा, 'देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं. रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं. मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो.'
देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
इजरायल- फिलिस्तीन विवाद: भारत ने UN में किया 'टू स्टेट' वाले हल का समर्थन
मध्य पूर्व की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बहस में भारत का वक्तव्य देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कहा, '...भारत फिलिस्तीनी लोगों को और अधिक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है...हमने इस वर्ष 22 अक्टूबर को UNRWA को दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति की पहली खेप भी भेजी है. 7 अक्टूबर को इजराइल में आतंकी हमला भयानक था. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं...मैं सभी बंधकों की तत्काल रिहाई और युद्ध विराम के लिए भारत के आह्वान को दोहराता हूं...हम 'टू स्टेट सॉल्यूशन' का समर्थन करते हैं जिसमें पारस्परिक रूप से सहमत सीमाओं के भीतर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन की स्थापना शामिल है...'
#WATCH | Delivering India’s Statement at the UN Security Council Open Debate on the Situation in the Middle East, Permanent Representative of India to the United Nations Parvathaneni Harish says, "...India stands ready to do more for the Palestinian people... The scale of our… pic.twitter.com/ToJ0k4knny
— ANI (@ANI) October 31, 2024
Happy Diwali 2024: भारतीय सेना की ओर से आप सभी को 'हैप्पी दिवाली'
जम्मू और कश्मीर: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने पटाखे फोड़े और मिट्टी के दीये जलाए. यहां पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए गाना गाया. आप भी देखिए वीडियो.
#WATCH | Jammu and Kashmir | An Indian Army soldier posted along the Line of Control (LoC) sings a song as he extends #Diwali2024 wishes to the countrymen https://t.co/J1whf1R6V2 pic.twitter.com/Ftu3hzSAip
— ANI (@ANI) October 30, 2024
महाराष्ट्र: पालघर की एक फैक्टरी में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे
महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में बुधवार देर रात एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी विस्फोट के कारण लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. (भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
दीपक वर्मा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से पत्रकारिता जगत में एंट्री ली. Zee News Hindi से पहले वह नवभारत टाइम्स, टीवी9 भारतवर्ष और जनसत्ता में भी काम कर ...और पढ़ें
Thank you

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.
)
)
)
)
)
)
)
)
)
)
)
)
)
)