GK Quiz: कौन सी तीन चीज, जिन्हें कभी भी एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
Advertisement
trendingNow12434986

GK Quiz: कौन सी तीन चीज, जिन्हें कभी भी एक साथ नहीं खाया जा सकता है?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...

GK Quiz: कौन सी तीन चीज, जिन्हें कभी भी एक साथ नहीं खाया जा सकता है?

GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप जनरल नॉलेज अच्छी कर सकते हैं. इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. यहां दिए गए सवालों की प्रैक्टिस करके आप किसी भी एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इन सवालों को नोट करके रख लें, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.

सवाल- मेंढक के बच्चे को क्या कहते हैं?
जवाब- Tadpole

सवाल- भारत में कौनसा जानवर खरीदना जुर्म है?
जवाब- शेर

GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

सवाल- मगरमच्छ की उम्र कितनी होती है?
जवाब- मगरमच्छ 50-60 साल तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन खारे पानी में ये 70 साल तक भी जी सकते हैं.

सवाल - वो कौन सा फूल है, जो 36 सालों में सिर्फ एक ही बार खिलता है?
जवाब - उस फूल का नाम है नागपुष्प है, जो 36 साल में एक बार ही खिलता है.

सवाल - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

सवाल - किस देश के लोग सांप का खून पीते हैं
जवाब - कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया में स्नेक वाइन खासी मशहूर है. चीनी लोग मानते हैं कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं और स्किन को जवान बनाए रखती है. 

सवाल- चूहा कितनी रफ्तार में दौड़ सकता है?
जवाब- कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक चूहा लगभग 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, लेकिन कुछ समय के लिए, हमेशा नहीं.

सवाल- कौन सी तीन चीज, जिन्हें कभी भी एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
सवाल- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, ये अलग-अलग समय पर किए जाने वाले नाश्ते और भोजन के इंग्लिश नाम हैं, जो कभी भी एक साथ नहीं किए जा सकते हैं. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?

Trending news