GK Ramayana Quiz: वे कौन थे, जिन्होंने महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?
Advertisement
trendingNow12048145

GK Ramayana Quiz: वे कौन थे, जिन्होंने महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?

GK Quiz On Ramayana: यह जीके के कुछ दिलचस्प प्रश्न-उत्तर रामायण और भगवान राम से जुड़े हुए हैं. अगर आपने बचपन में रामायण पढ़ी है तो यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में आपके लिए मददगार साबित होंगे.

GK Ramayana Quiz: वे कौन थे, जिन्होंने महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?

GK Quiz On Ramayana: पवित्र ग्रंथ रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इसका सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है, जिसे रचनाकार महर्षि वाल्मीकि हैं. एक समय ऐसा था जब भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे, ताकि आगे चलकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के गुण विकसित हो सके.

रामायण के माध्यम से यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो, लेकिन फिर भी वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसे हारना ही पड़ता होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं. 

सवाल- रामायण के अनुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था?

(A) प्रशांत महासागर
(B) लोहित सागर
(C) क्षीरोद सागर
(D) भवसागर

जवाब- (B) लोहित सागर

सवाल- शत्रु द्वारा चलाए हुए अस्त्र को निष्फल करने की विधि का क्या नाम है?

(A) रजस
(B) नभस
(C) यमस
(D) रभस

जवाब- (D) रभस

 सवाल- इनमें से यम के हाथी को किस नाम से जाना जाता है?

(A) ऐरावत
(B) विरूपाक्ष
(C) अश्वत्थामा
(D) महापद्म

जवाब- (D) यम के हाथी को महापद्म के नाम से जाना जाता है. 

सवाल- रामायण के अनुसार वह कौन-सा देश था, जो सुंदर अश्वों के लिए प्रसिद्ध था?

(A) अयोध्या
(B) गया
(C) बाह्लीक
(D) मिथिला

जवाब- (C) बाह्लीक

सवाल- वे कौन थे, जिन्होंने महर्षि ने श्रीराम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी?

(A) वाल्मीकी
(B) अत्रि
(C) दुर्वासा
(D) परशुराम

जवाब- (C) महर्षि दुर्वासा ने राजकुमार राम के दु:खमय जीवन की भविष्यवाणी की थी

सवाल- वह वानर कौन था, जो एक सरोवर के जल में अपनी परछाई देखकर उससे युद्ध करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया?

(A) सुषेण
(B) ऋक्षराज
(C) द्विविद
(D) गवय

जवाब- (B) ऋक्षराज

Trending news