IGNOU दिसंबर टीईई 2024 के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे सबमिट
Advertisement
trendingNow12495048

IGNOU दिसंबर टीईई 2024 के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे सबमिट

IGNOU December TEE 2024: विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 टर्म-एंड के लिए ODL और ऑनलाइन दोनों प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन टेस्ट फॉर्म जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब बिना किसी लेट फीस के 3 नवंबर तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.

IGNOU दिसंबर टीईई 2024 के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे सबमिट

IGNOU December TEE 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के लिए ODL और ऑनलाइन दोनों प्रोग्राम के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. नए शेड्यूल के अनुसार, छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से 30 नवंबर तक अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं.

आधिकारिक अधिसूचना विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई थी, जिसमें लिखा था, "सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के साथ, ODL और ऑनलाइन दोनों प्रोग्राम, GOAL और EVBB के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन, दिसंबर-2024 के लिए असाइनमेंट (हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों में) जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है."

IGNOU असाइनमेंट ऑनलाइन कैसे जमा करें?

चरण 1: IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर पहुंचने पर, IGNOU असाइनमेंट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: इसके बाद, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उम्मीदवार की प्रोफाइल में लॉग इन करें.

चरण 4: पोर्टल पर अपना असाइनमेंट अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.

चरण 5: भविष्य के लिए असाइनमेंट सबमिशन रसीद का स्क्रीनशॉट लें.

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2024 टर्म-एंड (TEE) के लिए ODL और ऑनलाइन दोनों प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन टेस्ट फॉर्म जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. नई तारीख के अनुसार, उम्मीदवार अब बिना किसी विलंब शुल्क के 3 नवंबर तक अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. पहले आखिरी तारीख 28 अक्टूबर थी.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर 2024 TEE का संचालन 2 दिसंबर को किया जाएगा. संस्थान ने लिखा, "दिसंबर 2024 TEE परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म (TEE, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा) जमा करने के लिए सभी पात्र छात्रों के लिए लिंक भी खुले हैं, साथ ही शेड्यूल और आवश्यक निर्देश/दिशानिर्देश भी उपलब्ध हैं." दिसंबर में होने वाली TEE परीक्षाएं मास्टर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स विद एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस (MSc-MACS), मास्टर ऑफ साइंस इन इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (MSc-IS) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (PGDAST) जैसे प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाएंगी.

दूसरी ओर, प्रैक्टिकल परीक्षाएं मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (PGDCA), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (CMAD) और कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) जैसे प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाएंगी. IGNOU टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) लास्ट ईयर/सेमेस्टर और इंटरमीडिएट ईयर/सेमेस्टर के छात्रों के लिए आयोजित की जाती हैं.

Trending news