JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, ये रही पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12458492

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, ये रही पूरी डिटेल

JEECUP 2024 Admissions: जिन आवेदकों को पहले जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग सेशन में सीटें अलॉट नहीं की गई थीं, वे जेईईसीयूपी राउंड 7 काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, ये रही पूरी डिटेल

JEECUP 2024 Seat Allotment: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) आज 4 अक्टूबर को इंजीनियरिंग प्रोग्राम राउंड 7 काउंसलिंग के लिए ऑप्शन भरने की विंडो ओपन कर देगा. जिन आवेदकों ने उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) परीक्षा पास की है, वे JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से JEECUP राउंड 7 काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

टाइम टेबल के मुताबिक, JEECUP 2024 राउंड 7 चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है. JEECUP राउंड 7 ऑप्शन फिलिंग 2024 को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल, जैसे यूजर का नाम और पासवर्ड प्रदान करना होगा.

जिन आवेदकों को पहले जेईईसीयूपी 2024 काउंसलिंग सेशन में सीटें अलॉट नहीं की गई थीं, वे जेईईसीयूपी राउंड 7 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

राउंड 7 सीट आवंटन परिणामचॉइस-फिलिंग फेज के बाद, JEECUP 2024 राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. JEECUP 2024 राउंड 7 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट प्राप्त करने के लिए, आवेदकों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा, जिसमें उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि शामिल है.

चयनित उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान करना होगा और सभी जरूरी डॉक्यमेंट जमा करने होंगे. इस राउंड के लिए एडमिशन 10 अक्टूबर, 2024 को बंद हो जाएगा.

JEECUP 2024 राउंड 7 चॉइस भरने की प्रक्रिया

  • JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.

  • अब JEECUP काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए यूजर का नाम और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करें.

  • इसके बाद होमपेज पर चॉइस-फिलिंग लिंक का चयन करें.

  • इसके बाद, आवेदकों को दी गई लिस्ट में से अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज चुनने होंगे.

  • एक बार जब कैंडिडेट सभी ऑप्शन चुन लें तो उन्हें चयन को फाइनल करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

Prime Minister Internship Scheme: क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, कितने रुपये महीना मिलेंगे और कौन कर सकता है आवेदन?

JEECUP 2024: सीट एक्सेप्टेंस फीस

जिन आवेदकों को सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें 3,000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये काउंसलिंग फीस देनी होगी. उम्मीदवारों को सहायता केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी करवाना चाहिए. ट्यूशन फीस का भुगतान JEECUP 2024 काउंसलिंग टाइमटेबल के अनुसार किया जाना चाहिए.

Shastriya Bhasha: पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला है. कैसे मिलता है ये स्टटेस; क्या हैं फायदे?

Trending news