Weather Update: सुबह तड़के गुलाबी ठंड, दोपहर में उमस; दिल्ली में फिर मौसम का मोये मोये कब तक? IMD ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12458237

Weather Update: सुबह तड़के गुलाबी ठंड, दोपहर में उमस; दिल्ली में फिर मौसम का मोये मोये कब तक? IMD ने दिया जवाब

आज का मौसम 4 अक्टूबर, 2024: मौसम विभाग (IMD) के पास करोड़ों रुपए के एडवांस लेटेस्ट तकनीकी सिस्टम होने के बावजूद अभी तक उसी पुराने ढर्रे पर चलता दिख रहा है. जिसमें प्राकतिक आपदा आने पर वार्निंग जारी कर दी जाती है. एक दिन से लेकर पूरे हफ्ते और कभी-कभार पूरे सीजन के मौसम की भविष्यवाणी कर दी जाती है.

Weather Update: सुबह तड़के गुलाबी ठंड, दोपहर में उमस; दिल्ली में फिर मौसम का मोये मोये कब तक? IMD ने दिया जवाब

Delhi NCR Weather update: दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर मोये मोये कर रहा है. जनता परेशान और त्रस्त है. सुबह सुबह गुलाबी ठंड महसूस होती है तो 11 बजते ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पारे का मीटर चढ़ने लगता है. फिर उमस और चिपचिपी गर्मी से स्किन का हाल बेहाल हो जाता है. अब बीते गुरुवार की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग (IMD) ने ये जानकारी देते हुए कहा, 'शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत रहा. आईएमडी के मुताबिक, दिन में आसमान साफ ​​रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है.

इस बीच, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 161 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी के अंतर्गत आता है.

मौसम विभाग (IMD) के पास करोड़ों रुपए के एडवांस लेटेस्ट तकनीकी सिस्टम होने के बावजूद अभी तक उसी पुराने ढर्रे पर चलता दिख रहा है. जिसमें प्राकतिक आपदा आने पर वार्निंग जारी कर दी जाती है. एक दिन से लेकर पूरे हफ्ते और कभी-कभार पूरे सीजन के मौसम की भविष्यवाणी कर दी जाती है. आज का तापमान कितना रहा? कल का कितना रह सकता है? ये सब बताकर इतिश्री कर ली जाती है.

लेकिन मौसम की वजह से आमजन की रोजमर्रा की परेशानी वहां से तब एड्रेस होती है, जब मौसम के हालत इतने बिगड़ जाएं कि हाहाकार मचने लगे. सरकार ध्यान दे और मीडिया भी उसे लगातार रिपोर्ट करे. उस बात की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होनी चाहिए. आईएमडी रोज अपने सोशल मीडिया एक्स पर रोजाना दसियों ट्वीट करता है. कुछ जानकारियां अंग्रेजी में होती हैं. ऐसे में उसे वो चीजें जैसे  पर कोई आरोप या उसे कमतर नहीं बता रहे लेकिन इसी साल उसने मॉनसून को लेकर कहा कि उसके आने से लेकर जाने तक हम उसके बारे में बहुत कुछ सौ फीसदी नहीं प्रिडिक्ट कर पाए.

Trending news