MBBS Admission: आजकल तो सिंपल ग्रेजुएशन करना भी बड़ी महंगा पड़ जाता है. ऐसे में डॉक्टर बनने के लिए तो बहुत पैसा लगता है, लेकिन हमारे देश में एक ऐसा सरकारी संस्थान हैं, जहां एमबीबीएस की सालाना फीस महज 1638 रु है.
Trending Photos
MBBS Course Lowest Fee: एमबीबीएस की पढ़ाई (MBBS) करना सबके बस की बात नहीं है, क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए बहुत पढ़ना पड़ता है और दूसरी वजह है कि इसकी फीस बहुत ज्यादा होती. जहां आजकल मेडिकल कॉलजों की फीस इतनी महंगी है, वहीं एक ऐसा संस्थान भी है, जहां नाममात्र के खर्च करके एमबीबीएस किया जा सकता है. अगर यहां दाखिला हो जाता है, तो बेहद कम पैसों में मेडिकल स्टूडेंट्स एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकता है. यहां जानिए देश में ऐसा कौन सा संस्थान है, जहां एमबीबीएस की सबसे कम फीस लगती है.
यहां नाममात्र के खर्च में होता है MBBS
आपको बता दें कि आप केवल 1638 रुपये सालाना फीस में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली से एमबीबीएस कर सकते हैं. देश के इस जाने-माने मेडिकल संस्थान में एमबीबीएस कोर्स की कम फीस सबसे कम है. यहां से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स को पूरे पांच साल में केवल 19,896 रुपये खर्च होंगे. जानकारी के मुताबिक एम्स दिल्ली के हॉस्टल की फीस 2,000 रुपये है. ऐसे में इस संस्थान में पढ़ने का खर्च रहने के खर्च से भी कम है.
कितनी हैं सीटें
दरअसल, दिल्ली एम्स में एमबीबीएस के लिए केवल 132 सीटें ही अवेलेबल हैं, जिनमें से 125 सीटें भारतीय और बाकी 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए रिजर्व हैं. नीट यूजी के स्कोर के आधार पर एम्स दिल्ली में एडमिशन मिला है. इसके लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान म्स दिल्ली को फर्स्ट प्रेफरेंस में सिलेक्ट करना पड़ता है.
सीट पाने के लिए रहती है मारामारी
हालांकि, यह कॉलेज न केवल कम फीस में होने वाली पढ़ाई के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की पढ़ाई भी उतनी ही बेहतरीन है. तभी तो यहां एडमिशन पाने के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स में मारामारी रहती है. एम्स में एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को नीट यूजी में बेहतर स्कोर करना जरूरी है.
दिल्ली एम्स कम फीस में अच्छी पढ़ाई होने के चलते ही यहां एमबीबीएस की सीट पाने के लिए कितनी मारामारी रहती है, इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि नए एकेडमिक सेशन में नीट यूजी 2024 के टॉप 100 में से 68 स्टूडेंट्स ने दिल्ली एम्स में दाखिला लिया है.