swami vivekananda jayanti: स्टूडेंट हैं और सक्सेस चाहिए? तो आपके लिए हैं स्वामी विवेकानंद के 10 कोट
Advertisement

swami vivekananda jayanti: स्टूडेंट हैं और सक्सेस चाहिए? तो आपके लिए हैं स्वामी विवेकानंद के 10 कोट

National Youth Day: किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं. 

swami vivekananda jayanti: स्टूडेंट हैं और सक्सेस चाहिए? तो आपके लिए हैं स्वामी विवेकानंद के 10 कोट

Swami Vivekananda Jayanti 2024: आज नेशनल यूथ डे है और स्वामी विवेकानंद की जयंती भी है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए मोटिवेशन है. इसीलिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ही युवा दिवस मनाया जाता है. हम यहां उनके विचारों को आपके सामने लेकर आ रहे हैं. स्वामी विवेकानंद 25 साल की उम्र में सांसारिक मोह माया त्याग कर वह संन्यासी बन गए. उनके विचारों को सफलता के मूलमंत्र के रूप में जीवन में आत्मसात किया जा सकता है

  • पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है. फिर विरोध होता है. अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है.

  • किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं. 

  • जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे. खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.

  • जो कुछ भी तुम्हें कमजोर बनाता है- शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक, उसे जहर की तरह त्याग दो.

  • जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

  • एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सबकुछ भूल जाओ.

  • शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है. विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.

  • संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और यह आपको ऊंचाई से गिरा भी सकती है, इसलिए संगति अच्छे लोगों से करें.

  • लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांच आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.

  • लोग तुम्हारी स्तुति करें या निंदा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांच आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.

  • उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.

Trending news