NEET PG 2024: इंतजार खत्म; 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, ये रही पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12323653

NEET PG 2024: इंतजार खत्म; 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, ये रही पूरी डिटेल्स

NEET PG 2024: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2024 की तारीख का ऐलान किया जा चुका है.  यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पहले परीक्षा के लिए 23 जून की तारीख निर्धारित की गई थी.

NEET PG 2024: इंतजार खत्म; 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा, ये रही पूरी डिटेल्स

NEET PG 2024 Exam Date: नीट पीजी 2024 के लिए परीक्षा डेट्स का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पीजी 2024 की तारीख की घोषणा कर दी है. 5 जुलाई, शुक्रवार को एनबीईएमएस की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 

बता दें कि पहले नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन पिछले महीने की 23 तारीख को होना तय था. अब नीट पीजी 2024 का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा.  ऐसे में NEET PG 2024 में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स की अपनी तैयारी के लिए और ज्यादा समय मिल जाएगा. 

यहां मिलेगी पूरी जानकारी
NBEMS की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा.  हालांकि, बोर्ड ने शिफ्टों के बारे में ज्यादा जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी है. इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर मिलेगी.

नीट पीजी 2024 रिवाइज्ड डेट नोटिफिकेशन

23 जून को होनी थी परीक्षा
इस साल नीट पीजी का आयोजन पहले 23 जून को किया जाना था, लेकिन इसे पोस्टपोंड कर दिया गया. परीक्षा के आयोजन से करीब 12 घंटे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया था. यह फैसला नीट यूजी 2024 पेपर लीक की मामले के चलते लिया गया. 

देश भर में नीट यूजी समेत कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता प्रभावित होने के आरोपों के साथ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते एहतियाती बरतते हुए यह कदम उठाया गया. परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद कैंडिडेट्स लगातार परीक्षा की नई डेट्स जारी करने की मांग कर रहे थे. 

Trending news