PG Medical Courses: 2024 25 में पीजी मेडिकल कोर्स करना है? ये रही कॉलेजों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12184260

PG Medical Courses: 2024 25 में पीजी मेडिकल कोर्स करना है? ये रही कॉलेजों की लिस्ट

National Medical Commission: NMC ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक उन्होंने मेडिकल संस्थानों/ कॉलेजों को 119 और ऑनलाइन आवेदन भेजे हैं.

PG Medical Courses: 2024 25 में पीजी मेडिकल कोर्स करना है? ये रही कॉलेजों की लिस्ट

Medical Colleges for Postgraduate Studies: नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 119 मेडिकल कॉलेजों की एक और लिस्ट जारी की है जो आने वाले एकेडमिक ईयर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स पेश करेंगे. नई लिस्ट में लगभग 16 कॉलेज शामिल हैं जो 2024-25 से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू करेंगे, जबकि 103 कॉलेज ऐसे हैं जिनमें पोस्ट ग्रेजुएशन में मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी.

मेडिकल कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्सेज में एमएस-ऑप्थाल्मोलॉजी, एमडी - रेस्पिरेटरी मेडिसिन, एमएस - प्रसूति एवं स्त्री रोग, एमडी - फिजिकल मेडिसिन रिहैबिलिटेशन शामिल हैं. कैंडिडेट्स और स्टेकहोल्डर्स एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मेडिकल कॉलेजों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं. मेडिकल बॉडी ने पहले लगभग 1,488 मेडिकल कॉलेजों के नाम जारी किए थे जो आने वाले एकेडमिक ईयर में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें: NEET UG की तैयारी कर रहे हैं तो इन 8 टॉपिक्स को कर सकते हैं इग्नोर

NMC ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक उन्होंने मेडिकल संस्थानों/ कॉलेजों को 119 और ऑनलाइन आवेदन भेजे हैं. ये आवेदन 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए नए पीजी मेडिकल कोर्स शुरू करने या मौजूदा कोर्स की सीटें बढ़ाने के लिए आए थे.  इन कॉलेजों को ईमेल के जरिए नोटिस भेजी गई है (जैसा कि उनके आवेदन में दिया गया है) ताकि वे तय समय के अंदर जरूरी कार्रवाई कर सकें.

नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि,  एमएआरबी के दिनांक 11 मार्च 2024, 12 मार्च 2024, 15 मार्च 2024, 21 मार्च 2024, 22 मार्च 2024, 27 मार्च 2024, 28 मार्च 2024 और 29 मार्च 2024 के सार्वजनिक नोटिसों के माध्यम से, यह सूचित किया गया था कि कुल 238 + 214 + 202 + 218 + 205 + 209 + 102 + 100 = 1488 ऑनलाइन पीजी मेडिकल कोर्स आवेदन पहले ही संबंधित चिकित्सा संस्थानों/ कॉलेजों को उनके ईमेल पर भेज दिए गए थे (जैसा कि उनके आवेदन में दिया गया है).

कॉलेजों की लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.nmc.org.in/MCIRest/open/getDocument?path=/Documents/Public/P... है.

यह भी पढ़ें: फार्मेसी ग्रेजुएट के लिए क्या हैं सरकारी जॉब के ऑप्शन,जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट

Trending news